1700 health workers resign : छत्तीसगढ़ में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों और सरकार के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके बाद सरकार ने एस्मा लगा दिया। अब एस्मा लगाने पर कर्मचारी और उग्र हो गए हैं और सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं। कांकेर में लगभग 1700 सविंदा कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
1700 health workers resign
स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सरकार द्वारा एस्मा लगाने पर विरोध में जिला प्रशासन को अपना इस्तीफा सौपा है। वहीँ बलौदाबाजार जिले के करीब 500 संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी और कलेक्टर को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है। बता दें कि नियमतिकरण की मांग को लेकर कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं।