Politics Special Story

दीपक बैज बने छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष, सीएम भूपेश ने दी बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामाएं। हमारे निवर्तमान अध्यक्ष मोहन मरकाम जी का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार।

बस्‍तर से सांसद दीपक बैज को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्‍यक्ष बनाया गया है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा किछत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष दीपक बैज को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री ने ये प्रदर्शन करके अपनी बढ़ती हुई ताकत का एहसास कराया है। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। और चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी को नया अध्यक्ष मिल सकता है वैसे भी पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम का कार्यकाल पूरा हो चुका है,ऐसे में नए पीसीसी अध्यक्ष की घोषणा जल्द की जा सकती है। पार्टी सूत्रों की माने तो इस बार एक अध्यक्ष और दो कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जा सकते हैं। यह भी बताया जा रहा है की पीसीसी अध्यक्ष के लिए बस्तर के सांसद दीपक बैज का नाम सबसे टॉप में चल रहा है। चूंकि अध्यक्ष आदिवासी वर्ग से आते हैं साथ ही अन्य वर्ग जैसे ओबीसी और अनुसूचित जाति वर्ग को साधने के लिए दोनों वर्ग से कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाये जा सकते हैं। 2023 के नवंबर में छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव होने हैं। इस लिहाज से पार्टी किसी भी समाज को नाराज़ करना नही चाहती।चुनाव से पहले प्रदेश में कांग्रेस पार्टी में बड़े बदलाव की अटकलें लगाई जा रही हैं। छत्तीसगढ़ में काग्रेस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर एक नया चेहरा देखने को मिल सकता है। लेकिन अंतिम फैसला कांग्रेस हाईकमान को लेना है। पक्की खबर यह भी आ रही है की सांसद दीपक बैज के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है सूत्र यह भी बताते हैं कि नाम लगभग फाइनल हो गया है बस हाईकमान की मुहर लगना बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *