कांकेर। कांकेर में बिजली चोरी करना किसान को महंगा पड़ गया. जिले के नरहरपुर परिक्षेत्र के थानाबोडी गांव में अवैध बिजली कनेक्शन से किसान बोर चला रहा था. इस दौरान बिजली की तार के चपेट में आने से मादा भालू और उसके बच्चे की मौत हो गई थी. जांच के दौरान मिली जानकारी के बाद किसान को गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, 5 जुलाई की रात नरहरपुर परिक्षेत्र के थानाबोडी गांव में एक मादा भालू और शावक की मौत हो गई थी. इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई थी. जांच के दौरान पता चला कि थानाबोडी के रहने वाले करण सिन्हा अवैध बिजली कनेक्शन से बोर चला रहे थे. इसके लिए किसान ने खेत में बिजली का तार बिछाया था. उसी तार की चपेट में आकर मादा भालू और शावक की मौत हो गई. आरोपी किसान करण सिन्हा के ऊपर वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. आरोपी को जेल भेजा गया है.
Related Articles
जिले में छोटे-बड़े झाड़ मद की जमीनों में भी हुई है,अवैध प्लॉटिंग
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@नारायणपुर – पिछले कुछ वर्षों में जिले के भू-माफियाओं ने राजस्व अमले से सांठगांठ कर बहुत सी जमीनों में अवैध प्लाटिंग का खेल खेला है। कॉलोनाइजर एक्ट और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का पालन किए बिना जिले में बहुत सी जमीनों की खरीदी-बिक्री की गई है। इस खेल में भू-माफियाओं ने छोटे […]
रास्ता रोककर महिला से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, महिला शौच करने गई हुई थी। उसी दौरान एक युवक ने उसका रेप कर दिया। वारदात नेशनल हाईवे से 100 मीटर अंदर जंगल […]
पुलिस विभाग की लगातार जारी है नक्सलियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ गिरफ्तारी,9 दिसम्बर को हुए कोमल मांझी की हत्या की घटना में शामिल माओवादी गिरफ्तार
♦️ एक नक्सल सहयोगी पर नारायणपुर पुलिस की कार्यवाही। ♦️ हत्या की घटना में शामिल नक्सल सहयोगी गिरफ्तार। ♦️ दिसम्बर 2023 को कोमल मांझी की हत्या की घटना में शामिल था। ♦️ जिला पुलिस बल की कार्यवाही। ♦️ मामला थाना छोटेडोंगर क्षेत्र का । ♦️ नाम आरोपी – (1). जगदेव कड़ियाम पिता कुन्दर कड़ियाम उम्र […]