’मोर दुआर, साय सरकार’ योजनांतर्गत जिले के पात्र हितग्राहियों का किया गया आवास सर्वे
नारायणपुर, 18 अप्रैल 2025 छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी पहल ’‘मोर दुआर, साय सरकार’’ महाअभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में छूटे पात्र परिवारों को शामिल करने के लिए विशेष पखवाड़ा 15 से 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। इस दौरान ’आवास प्लस 2.0’ एप्लीकेशन के माध्यम से स्थायी प्रतीक्षा सूची एवं आवास प्लस सूची से वंचित परिवारों का सर्वे किया जा रहा है।
इसी कड़ी में 17 अप्रैल को ग्राम पंचायत करलखा में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी उसेण्डी की उपस्थिति में पात्र हितग्राहियों का सर्वे कार्य संपन्न कराया गया। उन्होंने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि जिन परिवारों का नाम अब तक सूची में नहीं जुड़ पाया है, वे 30 अप्रैल तक अपना पंजीयन अवश्य कराएं। सर्वे प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक तथा आवास मित्रों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।
पात्र हितग्राहियों से आग्रह किया गया है कि वे इन प्रतिनिधियों से संपर्क कर अपनी जानकारी दे सकते है, ताकि उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके।