न्यूज़ बस्तर की आवाज़, कल दिनांक 16/07/2023 को आदिवासी ध्रुव गोड़ं समाज की मासिक बैठक श्रीमती राजेशवरी ध्रुव निवासी परपा जगदलपुर हुई। इस बैठक मे शिक्षा सत्र 2023 मे नव प्रवेशी बच्चो को शीश, पेंसिल ,और समाज के समस्त सगाजनो के द्वारा आशीर्वाद दिया गया। साथ ही 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवश को हर्ष उत्साह के साथ मनाने के संबंध मे चर्चा की गई।बैठक में इस वर्ष स्कूल में प्रथम दाखिला लिए नौंनिहालो को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण विषयो पर चर्चा किया गया।
बैठक में उपस्थित छेत्रिय मुड़ादार अशोक कुमार ध्रुव, करण सिह ध्रुव, ओमप्रकाश नेताम, रामनारायण ध्रुव, कोया समाज जिला अध्यक्ष गंगाराम नाग ,संतु मौर्य ,लिलेशवर सिंह ध्रुव, हेमन्त चन्द्रवंशी, भगत ध्रुव, सीताराम नेताम, किशोर सलाम, केशव ध्रुव,खुशीराम ध्रुव, अनिल ध्रुव, अविनाश ध्रुव, गोनचू ध्रुव, मोहित,उमाशंकर ध्रुव,चैतराम, श्रीमती दया ध्रुव, लक्ष्मी ध्रुव, भारती ध्रुव बृजवती ध्रुव,कु सरसवती ध्रुव, गौरी ध्रुव,ललीता ध्रुव ,पुष्पा ध्रुव ,चन्द्र रेखा सोरी,नम्रता ध्रुव, उषारानी ध्रुव, झामीन ध्रुव, सुरूज नेताम, राजेशवरी ध्रुव, तन्मय ध्रुव, मिष्टी ध्रुव, पुष्पेनदर ध्रुव, धर्म राज सिंह ध्रुव, ऋषभ ध्रुव,अंजली ध्रुव,आदि सदस्यगण उपस्थित थे।