न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर, 29 मई 2023/ आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज परिक्षेत्र, जगदलपुर (शहरी क्षेत्र) का मासिक बैठक श्री गोंचू राम ध्रुव गंगामुंडा के निवास स्थान पर हुआ । इस बैठक में राष्ट्रीय स्तर केंद्रीय गोंड़ महासभा दुर्ग छत्तीसगढ़ में दिनांक 20/05/2023 से 21/05/2023 तक दो दिवसीय कार्यशाला में नया सामाजिक नियमावली के संबंध में समाज के सदस्यों को अवगत कराया गया । साथ ही नियम को कड़ाई के साथ प्रचार-प्रसार करने के अलावा समाज के होनहार बच्चें जो वर्ष 2023 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अच्छे अंको से उतीर्ण हुए छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया एवं सामाजिक प्रमाण-पत्र, मेंटल एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया , साथ ही आदिवासी ध्रुव गोंड़ समाज के लिए भवन निर्माण हेतु भूमि प्रदान करने शासन-प्रशासन के समक्ष आवेदन पत्र प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया है ।
इस बैठक में श्री संजय ध्रुव, लिलेश्वर सिंह ध्रुव, अशोक मंडावी, राधेश्याम ध्रुव, सीताराम नेताम , ओमप्रकाश ध्रुव, भगत राम ध्रुव, महेंद्र ध्रुव , विजय ध्रुव, अनिल ध्रुव, रमेश नेताम, बसंत नेताम, देव कुमार ध्रुव, छोटू ध्रुव, योगेश ध्रुव, खुशीराम ध्रुव, कुलदीप ध्रुव, केशव ध्रुव, श्रीमती दयावती ध्रुव, गौरी ध्रुव, सावित्री ध्रुव, नीलम ध्रुव, सुरुज नेताम, राजेश्वरी नागवंशी , झामीन ध्रुव, कु. संध्या ध्रुव, कु. टिवंकल ध्रुव, कु. रोशनी ध्रुव, कु. अंजली ध्रुव, श्रीमती ललिता नेताम, ललिता ध्रुव, उषारानी ध्रुव, बृजवती मंडावी, सेवकी ध्रुव, लक्ष्मी ध्रुव, संतोषी ध्रुव, फिरो ध्रुव, जमुना कांति एवं अन्य सदस्यगण बैठक में उपस्थित थे ।