स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किया बद्रीनाथ बघेल जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
मरीजों का हालचाल पूछा, शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की
पोषण पुनर्वास केंद्र को आकर्षक एवं सौंदर्यीकरण बनाने दिये निर्देश
स्वास्थ्य जांच सुविधाओं संबंधी जानकारी लेकर चिकित्सों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
नवनिर्मित एमसीएच अस्पताल का किया अवलोकन, निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने के दिये निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने एसएनसीयू अतिरिक्त कक्ष का किया उद्घाटन
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनूर में पदस्थ फार्मासिस्ट को बर्खास्त करने के दिये निर्देश
नारायणपुर, 07 जनवरी 2025 बद्रीनाथ बघेल जिला चिकित्सालय का प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, नर्सिंग स्टेशन, लेबर रूम, महिला शिशु वार्ड, मरीज परीक्षण कक्ष, महिला मेडिकल कक्ष, आपातकालीन कक्ष, आईसीयू कक्ष, डिलीवरी कक्ष, बाल चिकित्सा वार्ड, एनआरसी, गहन नवजात शिशु सुरक्षा इकाई, आइसोलेशन कक्ष, सर्जरी कक्ष, पुरुष सर्जिकल वार्ड, ब्लड बैंक कक्ष, एक्स-रे कक्ष, बेसिक टेस्ट कक्ष और हमर लैब का अवलोकन किया।
उन्होंने ने ओपीडी पंजीयन कक्ष में पंजीयन की जानकारी लेते हुए अस्पताल का जायजा किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के बायोकैमिस्ट्री मशीन का अवलोकन करते हुए उचित रखरखाव करने सीएमएचओ को दिये। अस्पताल में सुगर मलेरिया की जांच समय पर कराएं ताकि मरीजों को बिमारी का सामना करना न पडे़। उन्होंने अस्पताल के डायलेसिस कक्ष का अवलोकन करते हुए साफ सफाई एवं अस्पताल को आकर्षक बनाने निर्देशित किये। अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनके हालचाल पूछा और शीघ्र स्वस्थ होने का भरोसा दिलाया। उन्होंने स्वास्थ्य जांच कक्ष के चिकित्सकों से जानकारी ली, जहां चिकित्सों ने बताया कि माह में नियमित मरीजों की जांच की जाती है। नर्सिंग स्टेशन कक्ष के निरीक्षण दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने डिलीवरी का ब्यौरा लिया। उन्होंने बाल चिकित्सा वार्ड में मरीजों से बातचीत कर बीमारी और भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। पोषण पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इस पखवाड़ा में एनआरसी में बच्चों की भर्ती हैं।
उन्होंने बच्चों की माताओं से पौष्टिक भोजन और अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने हमर लैब के निरीक्षण के दौरान मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों की जानकारी लेते हुए उपस्थित चिकित्सों से हमर लैब की सेवाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। एक्स-रे कक्ष के निरीक्षण के दौरान एक्स-रे प्रभारी ने बताया कि प्रतिदिन लोगों का एक्स-रे नियमित रूप से किया जाता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल के दवाई स्टोर कक्ष, आयुष्मान पंजीयन कक्ष का अवलोकन करते हुए मरीजों को दी जाने वाली दवाईयों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। अस्पताल परिसर में 100 बिस्तरीय मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य निर्माणाधीन भवन को शीघ्र पूर्ण करने निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया। स्वास्थ्य मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनूर का निरीक्षण कर अस्पताल की साफ सफाई और मरीजों के लिए बिस्तरों की व्यवस्था करने निर्देश दिये। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ फार्मासिस्ट असद रिजवी को कार्य में लापरवाही पाये जाने पर उन्हें सेवा से बर्खास्त करने निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, सरपंच छोटेडोंगर संध्या पवार, जनप्रतिनिधि पार्षदगण, स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एस. राज, सिविल सर्जन डॉ. विनोद भोयर, डीपीएम राजीव कुमार सिंह बघेल सहित अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी मौजूद थे।