न्यूज़ बस्तर की आवाज@सुकमा: जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा ” ना खाऊंगा ना खाने दूँगा ” कहने वालों की सरकार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। सत्तापक्ष के नेता अपने चेहतों को काम दिलाने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रहे है। परिया और मुलेर में पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है लेकिन निविदा अभी बुलाई गई। ये सब भाजपा की सरकार में संभव है। हमारी मांग है कि या तो निविदा रद्द की जाए या फिर अलग जगह निर्माण कार्य कराया जाए अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा उक्त बातें जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कही। रविवार को जिला मुख्यालय स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि सुकमा जिला भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।
जिले के मुलेर व परिया में पुल निर्माण की निविदा आमंत्रित की गई है। जो कि पुल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में निविदा अभी होना कई सवालों को जन्म देता है। क्योंकि बिना किसी आदेश के इंजीनियर ने कैसे लेआउट दे दिया। अगर इंजीनियर ने लेआउट नही दिया और देखरेख नही किया तो निर्माण कैसे हुआ। दरअसल ये सब सत्तापक्ष के नेताओ के कहने पर हुआ है। अब अधिकारी व नेता अपने चेहते को काम देना चाह रहे है जिन्होंने पहले ही बिना अनुमति व निविदा के काम पूरा कर दिया है। हमारे पास पर्याप्त सबूत है। जो नेता कांग्रेस सरकार पर बिना सबूत आरोप लगाते थे। जो नेता वर्तमान में आश्रम व पोटाकेबिन से वसूली कर रहे है वो आज चुप क्यों है। आज हम लोग कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन देंगे और समय रहते उचित कार्रवाई नही हुई तो संबंधित कार्यालय को घेरा जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस दौरान राजू साहू, राजेश नारा, कोसाराम, समीर मौजूद रहे।