उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पिछले दिनों आयोजित सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 131 लोगों के मारे जाने के बाद घटनास्थल पर राजनीतिक दौरों का सिलसिला तेज होता जा रहा है। न्यूज बस्तर की आवाज़ से बात करते हुए सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष हरीश कवासी ने बताया कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी हाथरस जाने की योजना बना रहे हैं।
हरीश कवासी ने हाथरस में हुए हादसे पर दुख जताते हुए कहा, “यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी” लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी हाथरस जाने की योजना बना रहे हैं, जल्द ही वह वहां जाएंगे और प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे।