Entertainment Latest update

हरीश कवासी ग्राम पंचायत नीलावरम पहुँच कर खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

आज दिनांक 25/05/24 को सुकमा ज़िला पंचायत अध्यक्ष माननीय श्री हरीश कवासी जी सुकमा ज़िले के ग्राम पंचायत नीलावरम में पहुँचे जहाँ स्व बुधराम मरकाम जी की स्मृति में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन था!आपको बता दे यहाँ कुल 24 टीमों ने हिस्सा लिया था ।

फ़ाइनल मुक़ाबला डुब्बाटोटा व नयानार के बीच होनी थी!जिसमें डुब्बाटोटा की टीम प्रथम स्थान व नयानार की टीम दूसरे स्थान हासिल किया। माननीय हरीश कवासी जी ने प्रथम इनाम 20 हज़ार रुपये टीम को प्रदान कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। और खुद भी क्रिकेट के रंग में रंगे दिखे उन्होंने खिलाड़ियों से बात चीत करते हुए बताया कि वो भी अपने स्कूली समय में क्रिकेट का खेल खेला करते थे साथ ही उन्होंने सभी खेलो का अपना अपना महत्व है ये कहते हुए बताया कि उनका पसंदीदा खेल क्रिकेट है जिसमे वो काफी रुचि आज भी रखते है।

जून के प्रारंभ होने वाले बैच के बारे में अधिक जानकारी के लियर संपर्क करे : 92443-02443

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *