Bastar Tourism: बस्तर इन दिनों पर्यटकों से गुलजर नजर आ रहा है। क्रिसमस की छुट्टियों के बाद नए वर्ष का उत्सव मनाने बस्तर(Bastar Tourism) पहुँच रहे सैलानियों के चलते यहां की सभी होटल, लाज व रिसोर्ट में नो रूम की स्थिति है। अधिकांश होटलों में 23 दिसम्बर से 5 जनवरी तक सभी कमरे एडवांस बुकिंग में है। यही वजह है कि बिना बुकिंग के कई लोगों को बस्तर की सर्द रातों में भटकना पड़ रहा है।
रिसॉर्ट व होटलों में बुकिंग फुल
चित्रकोट स्थित पर्यटन विभाग का रिसोर्ट 23 दिसम्बर से 5 दिसंबर तक पूरी तरह बुक हो चुकी है। वहीं शहर के नामी होटलों में भी 90 प्रतिशत से अधिक की बुकिंग के साथ नो रूम के हालात है। यहाँ के होटलों में छत्तीसगढ़ के अलावा देश विदेश के पर्यटकों से भरे हुए हैं। इस वर्ष बुकिंग को देखते हुए रिकार्ड सैलानियों के बस्तर(Bastar Tourism) पहुँचने की संभावना है। शहर के होटल संचालकों की माने तो इस बार बुकिंग शत प्रतिशत है। यह स्थिति जानवरी के 3 तारीख तक है।
चित्रकोट व कोटमसर घाटी गुलजार
कोरोना गाइडलाइंस से मुक्त होने के बाद सैलानियों के स्वागत के लिए बस्तर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल(Bastar Tourism) तैयार है। चित्रकोट, तीरथगढ, बारसूर, कुटुमसर गुफा सहित दंतेवाड़ा यहाँ आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद है। यही वजह है इन दिनों इन जगहों पर सैलानियों की भीड़ दिखाई दे रहा है।मनोहर लूनिया, होटल व्यवसायी ने कहा, बस्तर के पर्यटन उद्योग को इस वर्ष अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। सरकार के प्रयास से इसके और आगे बढ़ने की संभावना है। फिलहाल यह बंगाल, आंध्रप्रदेश और उड़ीसा के सैलानियों पर निर्भर है। यहां रेल व हवाई सेवा और बढाये जाने चाहिए।
बस्तर के पर्यटन उद्योग को लगे पंख
बस्तर (Bastar Tourism) की प्राकृतिक सौंदर्य को देखने यहां साल भर हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं लेकिन नए वर्ष की छुट्टियों में बस्तर में पर्यटन उद्योग के पंख लग जाते हैं। पर्यटन विभाग की माने तो कोरोना के बाद पहली बार लोगों भारी संख्या में बस्तर पहुँच रहे हैं। बस्तर के पर्यटन स्थल में होटलों के अलावा इस बार दुकानदार भी काफी उत्साहित हैं।
पर्यटकों से गुलजार रहने की उम्मीद
नये वर्ष के लिए नये नये सामग्रियों से दुकानें सज कर तैयार हैं। पर्यटन विभाग(Bastar Tourism) की माने तो इस वर्ष विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा उत्सव के समय से यहाँ पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। यहाँ उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, बंगाल व महाराष्ट्र के पर्यटक काफी संख्या में पहुँचते हैं। होटलों में बुकिंग भी इस बार इन्ही जगहों से मिल रही है। यही वजह है को इस बार बस्तर पर्यटकों से गुलजार रहने की उम्मीद है।
ईको टूरिज्म व रिसॉर्ट के चलते बुकिंग बढ़ी
संजीव गुरूवारा, होटल व्यवसायी ने बताया कि इको टूरिज्म व रिसॉर्ट के चलते अभी तक बुकिंग 90 प्रतिशत तक हो चुकी है आने वाले दिनों में सारे रूम बुक होने की पूरी तरह संभावना है।