न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर । अधिकार मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेस जे छत्तीसगढ़ के जिलाध्यक्ष नवनीत चांद बस्तर के गांव-गांव में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे हैं इस कड़ी में वे पदाधिकारियों के साथ जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक बुरुंध बाड़ा सेमरा पहुंचे जहां जन चौपाल लगाकर ग्राम वासियों की से चर्चा किया एवं उनकी समस्याओं को भी जाना।अजय बघेल,संतु मौर्य/नारायण/धनसिंग बघेल/ओम मरकाम

बुरुंध बाड़ा सेमरा में आम ग्रामीणों की बुनियादी समस्याएं सामने आई वहीं छेत्र में भूमाफियाओं के सक्रिय होने की बातें भी सामने आई । जनता कांग्रेस जे जिलाध्यक्ष नवनीत ने कहा है कि – क्षेत्रीय विधायक,विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों की अपने कर्तव्य के प्रति बरती जा रही उदानिता के चलते ग्राम पंचायत की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे स्थापित कर भू माफियाओं द्वारा गुंडागर्दी कर भय का माहौल उत्पन किया जा रहा यही नहीं बल्कि इस तरह जमीनों को अवैध रूप से बेचने और खरीदने कार्य भी धड़ल्ले से चल रहा है क्या यह बिना अधिकारियों के मिली भगत से हो रहा है क्या छेत्र के विधायक और विपक्ष पार्टी के खेवनहार नेताओ की जानकारी में नही है? उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी ,ग्रामवासियों की शिकायतों पर काम नही कर रहे है वरना समस्याओं का निदान हो जाता । श्री नवनीत ने कहा न्याय की मांग के लिए संयुक्त संघर्ष का आगाज किया जायेगा।इस अवसर पर बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों के रूप में अजय बघेल ओम मरकाम संतु मौर्य नारायण धन सिंह बघेल आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।