न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर 18 दिसंबर 2023/ विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं का प्रचार वाहन सोमवार को बस्तर विकासखंड के परचनपाल, महुपालबराई, जगदलपुर विकासखंड के चितालगुर, कवाल, लोहंडीगुड़ा विकासखंड के साड्रा, छिंदबाहर और तोकापाल विकासखंड के बुरूंगपाल नहरमुंडा व तेलिमारेंगा में पहुंचकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजस्व विभाग,खाद्य विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग,पशुधन विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सहकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया गया। संकल्प यात्रा स्थल में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई।
बुरूंगपाल नहरमुंडा में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे ने उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत संकल्प यात्रा की शपथ दिलवाया। सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम को ओडीएफ और स्वच्छता के लिए प्रमाण पत्र भी दिए,साथ ही पात्र हितग्राही को डिजिटल भू अभिलेखीकरण का प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना के पात्र दो हितग्राहियों, उद्यानिकी विभाग के योजना से लाभान्वित एक किसान और कृषि विभाग के द्वारा केसीसी प्राप्त किसान ने योजना का लाभ लेकर हुए फायदा का अपनी कहानी को आम ग्रामीणों के साथ साझा किया। इस अवसर पर जनपद तोकापाल श्री बीरेन्द्र बहादुर, जिला शिक्षा अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।