जगदलपुर- चेटीचण्ड महोत्सव समिति एवं सर्व सिन्धी समाज रायपुर के तत्वावधान में समाज की एकता एवं संगठन की शक्ति मजबूत करने हेतु आयोजन किया गया.
सिंधी समाज के संरक्षक गोवर्धन दास नवतानी ने जानकारी दी , अभिनन्दन कार्यक्रम में पावन सानिध्य साई युधिष्ठिर लाल शदाणी जी , महंत अम्मां मीरादेवी जी, परम पूज्य महात्मा आद दयानंद जी के साथ छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी एवं उनके मंत्रिमंडल सहयोगियों के अभिनन्दन समारोह किया गया, इस अवसर पर सुप्रसिद्ध म्यूजिकल पार्टी उल्हास नगर से गुरुमुख जेठालाल ग्रुप द्वारा सिन्धियत की शान सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया.
श्री पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष उधाराम मूलचंदानी एवं गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष सुंदर लाल भोजवानी ने बताया चेटीचण्ड महोत्सव के आयोजन में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय जी ने चेटीचण्ड, साई झूलेलाल जन्मोत्सव के पावन अवसर पर एक दिवसीय शासकीय अवकाश घोषित कर समस्त सिंधी समाज का दिल जीत लिया है, समाज के सचिव मनीष मूलचंदानी ने जानकारी दी इस वर्ष झूलेलाल जन्मोत्सव 10 अप्रेल को है इस दिन सिंधियत दिवस मनाया जाता रहा है सिंधियत दिवस 10 अप्रैल 1967 को भारतीय संविधान की आठवींं अनुसूची में भारत की प्राचीन सिंधी भाषा को शामिल किया गया रहा, तब से 10 अप्रैल को सिंधियत दिवस के रूप में मनाया जाता है।साई झूलेलाल पर्व पर शासकीय अवकाश घोषित होने पर श्री पूज्य सिन्धी पंचायत, श्री गुरु सँगत गुरुद्वारा कमेटी, सुहिणी सोच महिला विंग के सभी पदाधिकारियों सहित समस्त सिन्धी समाज छत्तीसगढ़ के मुखिया का आभार करते है.