नारायणपुर, 05 जून 2023 – राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, घुरवा एवं बाड़ी से जुड़कर किसान लाभ उठाने लगे हैं और आर्थिक रूप् से सश्क्त होने लगे है। इससे उनके जीवन में बदलाव आया है। जिले का एक ऐसा ही किसान जो शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना से जुड़कर दो लाख से अधिक रूपये की राशि अर्जित कर अपने सपनों को साकार किया है। नारायणपु जिले के बीरसिंह नाग, पिता नीलमणी जाति पनका ग्राम माहका का निवासी ने बताया कि वह शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना से जुड़कर अपने जीवन में बदलाव लाया है।
किसान श्री बीरसिंह नाग ने बताया कि पशुपालन से दुग्ध विक्रय कर जीवनयापन करता है। उसने बताया कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर विक्रय कर अतिरिक्त आमदनी रू. 212220/- प्राप्त किया। इससे वह अपने पशुओं के लिए हरा एवं सूखे चारा की व्यवस्था कर लेता है जो कि पहले की अपेक्षा दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हुई है। इसके फलस्वरूप उसे अतिरिक्त आमदनी हो रही है। उसने बताया कि इसके साथ ही गोवर विक्रय से प्राप्त राशि से अपने पुत्र की उच्च कम्प्युटर शिक्षा एवं पत्नी की टूयमर समस्या के ईलाज में खर्च किया। वह खुश है कि इस योजना से जुड़ने के बाद उसे ईलाज हेतु कही से ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ी।