नया पुलिया रोड में अवैध रूप से गांजा तस्करी करते पकड़े गये सभी आरोपी
आरोपी से 20.390 किलोग्राम अवैध गांजा, मोटर सायकल बरामद एवं 04 नग मोबाईल
जप्तशुदा गांजा की अनुमानित कीमत 101950/-रूपये
मामला सिटी कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र का
नाम आरोपी-1.घंटेश्वर माहरा उर्फ टिमुथी बेल पिता स्व0 सामू माहरा उम्र 27 वर्ष नि0 सनसिटी अटल आवास जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)।
2.राजेश बघेल पिता पदम बघेल उम्र 20 वर्ष नि0 सनसिटी अटल आवास जगदलपुर,जिला बस्तर (छ.ग.)।
3.मोनू यादव पिता मंगल यादव उम्र 26 वर्ष नि0 फ्रेजरपुर सोमाबाड़ा जगदलपुर, जिला बस्तर(छ.ग.)।
4.किशनलाल उर्फ कन्हैया सालेवी पिता देवीलाल उम्र 26 वर्ष नि0 चेटाबेटी थाना रासमी जिला चितौड़गढ़ राजस्थान।
5.शिवलाल गाडरी पिता मेरू लाल माडरी उम्र 19 साल नि0 चेटाबेटी थाना रासमी जिला चितौड़गढ़ राजस्थान।
’’’’’
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते पाये गये 05 आरोपियो पर, कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था, कि दो व्यक्ति जो आमागुडा चैक पास अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर आने वाले लोगो का इंतजार कर रहे है, कि सूचना पर पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था। उक्त टीम के द्वारा नया पुलिया के पास पहुंचकर दो संदिग्ध व्यक्ति मिले जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुछताछ करने पर अपना-अपना नाम किशनलाल उर्फ कन्हैया सालेवी एवं शिवलाल गाडरी निवासी राजस्थान का रहने वाले बताये। जिनसे विस्तृत पुछताछ करने पर बताये कि जगदलपुर के घंटेश्वर माहरा,राजेश बघेल एवं मोनू यादव से हमारा बातचीत हुआ है, जो हमे 20 किलोग्राम गांजा उडिसा से लाकर देने वाले है। पूर्व में भी उनसे गांजा खरीदकर ले गये थे बताये, तभी तीन व्यक्ति एक लालरंग के मोटर सायकल सुजुकी वाहन में आये जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे। जिन्हे टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडे जिनके वाहन में दो सफेद रंग के बोरी रखे मिले तीनो से पुछताछ करने पर अपने पास रखे दो सफेद रंग के बोरी अंदर मादक पदार्थ गांजा को बिक्री हेतु किशनलाल और शिवलाल निवासी राजस्थान को देने के लिये लाना बताये। जिनके पास में रखे दो सफेद रंग के बैग में रखे 20.390 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। आरोपियो का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से गांजा जप्त किया गया है।
मामले में आरोपियो के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, अनुसंधान में लिया गया। आरोपियो के संयुक्त कब्जे से 20.390 किलोग्राम गांजा कीमती 101950/-रू0, एक सुजुकी मो.सा. क्र. सीजी 17 केडब्ल्यु 9606 एवं 04 नग मोबाईल जुमला किमती 206950रुपये, को बरामद किया जाकर गिरफ्तार किया गया है। मामले के सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – सुरेश जांगड़े
उपनिरी.-प्रमोद सिंह ठाकुर,लोकेश्वर नाग
सउनि. -दिनेश उसेण्डी
प्र.आर. -अनिल कन्नौजे
आरक्षक -युवराज सिंह ठाकुर,रवि सरदार, अशोक मिंज एवं जिला क्राईम टीम का विशेष सहयोग रहा है