वन मंत्री ने किया जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का 100 मीटर दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
नारायणपुर, 22 नवंबर 2024 प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने बालक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने 100 मीटर दौड़ के प्रतिभागी खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता की शुरुआत की। वन मंत्री श्री कश्यप ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने और आगे बढ़ने का मौका मिलता है जो उनके व्यक्तिगत और सामाजिक विकास में सहायक होगा।
बस्तर ओलंपिक में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, कराठे, तीरंदाजी, खो.खो, कबड्डीए फुटबॉल, वॉलीबॉल और रस्साकसी जैसे विभिन्न खेलों की प्रतिस्पर्धाएँ शामिल हैं जो जिले के खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का एक बड़ा मंच मिला है।
इस मौके पर सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, जिला पंचायत सदस्य प्रताप मण्डावी, रानो पोटाई, गंगादई सॉरी, मंगली कावड़े, सुमित्रा सलाम, गौतम एस गोलछा, नरेन्द्र मेश्राम, संदीप झां, रीता मण्डल, कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक प्रभात
कुमार, वनमंडलाधिकारी श्री सचिकानंदन के, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी वासु जैन और खेल अधिकारी डॉ. सुमित गर्ग सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।