Special Story नक्सलवाद

नक्सलियों के जन अदालत लगने वाले ग्राम पदमकोट में आजादी के बाद पहली बार हुआ विशेष ग्राम सभा का आयोजन

नक्सलियों के जन अदालत लगने वाले ग्राम पदमकोट में आजादी के बाद पहली बार हुआ विशेष ग्राम सभा का आयोजन

न्यूज बस्तर की आवाज़@नारायणपुर /दिनांक 24.03.2025/ नारायणपुर जिले में लगातार विकास की लहर बह रही साथ ही जिले में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अथक प्रयास जिले में हो रहे नक्सलियों के खात्मा एवं आत्मसमर्पण एवं अब तक सभी नक्सलियों इलाकों में लगभग 10 से अधिक पुलिस कैंपों के निर्माण के पश्चात ग्रामीणों का लगातार जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पर विश्वास बढ़ता जा रहा है, जिसका परिणाम देखने को भी मिल रहा जिस क्षेत्र में जहां पहले नक्सलियों द्वारा बंदूक एवं बम की नोंक पर जनअदालत लगाकर अपना हुक्म चलाते थे और शासन की योजनाओं का बहिष्कार करने का आदेश देते थे ग्रामीण चुपचाप बैठकर उनकी बातों को सुनते और अमल करते थे।

अब नारायणपुर जिले में प्रतिदिन विकास की नई गाथा लिखी जा रही है अब दौर बदल चुका नक्सलियों के बंदूक बम के खौफ में रहने वाले इलाके में आजादी के बाद पहली बार ग्राम पंचायत पदमकोट में हुआ विशेष ग्राम सभा जिसमें ग्रामीणों ने काफी संख्या में उपस्थित हुए और अपनी समस्याओं को जिला प्रशासन के सामने निडर होकर रखे और ग्रामीणों ने गांव की विकास के लिए पहली बार जिला प्रशासन से अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्कूल एवं आंगनबाड़ी, साथ ही खेती करने के लिए सोलर से चलने वाला पंप सहित बोर खनन, आंगनवाड़ी प्राथमिक शाला, शिक्षक क्वार्टर, पंचायत भवन पदमकोट, उचित मूल्य की दुकान, पदमकोट उप स्वास्थ्य केंद्र एवं रोजगार हेतु मनरेगा से भूमि मरम्मत कार्य हेतु 18 हितग्राहियों ने आवेदन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *