न्यूज़ बस्तर की आवाज़ की टीम आपसे विनम्र निवेदन करता है हमारी बहन की आप सभी मदद करे और सहयोग की राशि का स्क्रीनशॉट हमारे admin नंबर में शेयर करे।
न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 16 दिसम्बर 2023 – कलेक्टर अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा द्वारा जिले के युवाओं को अग्नि वीर भर्ती रैली में शामिल होने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया | जाजगीर में आयोजित होने वाले अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली में नारायणपुर जिले के पात्र युवाओं को जिला प्रशासन द्वारा वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है। अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली के लिए माह अप्रैल-2023 में ऑनलाईन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीसीई) का आयोजन किया गया था, जिसमें उत्तीर्ण युवाओं की शारीरिक दक्षता एवं चयन परीक्षा का आयोजन जिला-जाजगीर में निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर के निर्देशानुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले पात्र युवाओं के लिए वाहन की व्यवस्था कराई गई है। रवाना करते समय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बद्रीश सुखदेव, जिला रोजगार अधिकारी मानक लाल अहिरवार उपस्थित थे |