न्यूज़ बस्तर की आवाज़@तोकापाल फरवरी का महीना चल रहा है कुछ दिनों के बाद वार्षिक परीक्षा होगी। बच्चे परीक्षा के भय से मुक्त रहें, तनाव मुक्त होकर परीक्षा दें ।इस भावना को ध्यान में रखकर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल अपना पहला वार्षिक उत्सव मनाने जा रहा है।
सोमवार 13 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद दीपक बैज होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चित्रकोट विधायक राजमन वेंजाम करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में बलराम मौर्य सदस्य छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल छत्तीसगढ़ शासन, श्रीमती मालती मौर्य जनपद पंचायत अध्यक्ष तोकापाल, परपा सरपंच शंकर कश्यप एवं अन्य गणमान्य प्रतिनिधि होंगे।
वार्षिक उत्सव के इस कार्यक्रम में संस्था के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ सेजस तोकापाल के द्वारा वर्ष भर की प्रमुख गतिविधियों पर आधारित वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी मंचासीन अतिथियों के द्वारा इस गरिमामय कार्यक्रम में किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय और जिला स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी भी आमंत्रित हैं।
संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा ने बताया कि विद्यार्थियों की गुणवत्ता पूर्ण पढ़ाई और सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा शासन प्रशासन के साथ-साथ अभिभावकों और स्थानीय लोगों का भरपूर साथ मिलता है। इसी कारण इस वार्षिक उत्सव की तैयारी में सभी विद्यार्थी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्टाफ पूरी तन्मयता से लगा हुआ है। प्राचार्य ने इस समाचार के माध्यम से सभी लोगों से अपील की है कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत इस कार्यक्रम में समय निकाल कर अवश्य पधारे ।सभी का संस्था हार्दिक स्वागत करता है।