घटना नारायणपुर जिला मुख्यालय के बाजार स्थल के समीप बखरूपारा की है, बीती देर रात एक किराना सामान की दुकान में आग लग जाने से दुकान में रखे लाखों के किराना सामान के साथ पास ही खड़ी एक महिंद्रा स्कॉर्पियो जल कर खाक हो गई है।

देर रात हुई आगजनी की घटना, जांच में जुटी पुलिस…
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बखरूपारा बाजार स्थल के समीप लगभग रात 1.30 बजे एक किराना दुकान में आग लग गई जिसकी चपेट मे दो वाहन आ गए महिन्द्रा स्कॉर्पियो पूरी तरह जलकर खाक हो गईं वही एक अन्य वाहन को थोड़ा नुकसान हुआ है सूचना मिलते ही रात मे मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाने में सफल रही, परंतु पास में ही खड़ी एक स्कॉर्पियो जलकर खाक हो गई व एक अन्य कार जो झुलस गई है।

यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट मे ले सकती थी। इधर नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुटी हुई है।
नारायणपुर से ब्यूरो चीफ सूरज सरकार की रिपोर्ट