Education Social news

“Money wise” वित्तीय साक्षरता केंद्र परियोजना के स्कूली छात्र छात्राओं को दी जा रही हैं , बैंकिंग वित्तीय समावेशन की जन जागरूकता / प्रशिक्षण

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर आज दिनांक26/07/2023 को भारतीय रिजर्व बैंक परियोजना बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से प्रयोजित समर्पित गरीबी उन्मूलन एवं सामाजिक अनुसंधान केंद्र बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा जिला नारायणपुर ब्लाक नारायणपुर में Money wise वित्तीय साक्षरता परियोजना के राज्य निर्देशक हितेश मिश्रा उत्तर बस्तर क्षेत्रीय अधिकारी रोहित पाल नारायणपुर ब्लॉक काउंसलर धुनेश्वर पटेल के द्वारा बैंकिंग सेवा प्प्रोजेक्ट्स के माध्यम से वीडियो दिखाया गया जिसमे बजट और बचत करना , बचत खाता के माध्यम से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना , प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और सुकन्या समृद्धि योजना , डिजिटल लेन देन के होने वाले लाभ एवं डिजिटल फ्रॉड, धोखेबाजी साइबर क्राइम से अवगत कराया गया |

साथ ही वित्तीय समावेशन के अंतर्गत धन का प्रबंधन बचत और निवेश सही और उचित स्थानो में प्राप्त करने की जानकारी के साथ एजुकेशन लोन की सुविधाओं के बारे में अवगत कराते हुए शिक्षा के लिये प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *