( जगदलपुर )__सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में भारी मतों से ऐतिहासिक विजय के पश्चात श्री कैलाश चौहान जी के गृहनगर जगदलपुर आगमन पर सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने संयुक्त रूप से श्री कैलाश चौहान जी का विजय जुलूस पूरे शहर में निकाला गया।
सर्वप्रथम चांदनी चौक जगदलपुर स्थित पशु चिकित्सा विभाग के कार्यालय में श्री कैलाश चौहान का फूल माला व बाजे गाजे व के साथ बारी-बारी से सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ जिला बस्तर के साथी एवं सभी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियो ने स्वागत किया तथा पटाखे फोड़े गए।
उसके पश्चात वहीं से विजय जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो में बाजे गाजे के साथ निकलते हुए मां दंतेश्वरी मंदिर ले जाया गया जहां श्री कैलाश चौहान ने मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना कर कर्मचारियों की भलाई के लिए आशीर्वाद मांगा।
उसके पश्चात विजय जुलूस पैलेस रोड होते हुए गुरु गोविंद सिंह चौक, कोर्ट चौक के पश्चात अंत में कुकुट पालन केंद्र में एक सामान्य सभा आयोजित किया गया। जहां छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, जिला संयोजक आर डी तिवारी तथा प्रांतीय प्रचार प्रसार मंत्री टार्जन गुप्ता ने सभा को संबोधित किया।
अंत में नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश चौहान ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि वे निर्विवाद रूप से कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं को शासन के समक्ष रखकर निराकरण करने का पुरजोर प्रयास करेंगे।
आभार प्रदर्शन श्री राकेश दुबे अध्यक्ष सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ जिला बस्तर के द्वारा किया गया। आज के विजय जुलूस कार्यक्रम में हरेश साहू , व्ही.डी.नायर, आर.एन.पाणिग्रही, जे. एन. जोशी, मुकेश तिवारी, प्रदीप ठाकुर, देवेंद्र धृतलहरे , सुनील भटनागर , मुकेश , उषा परते, फुलेंद्र पड़ी, मनीषा ठाकुर, तोमेश्वरी भास्कर, हेमलता कोर्राम, चंद्रवंशी, दासरथी, लोकेश शार्दुल एवं सभी जिला कार्यकारिणी एवं फेडरेशन के सह संयोजक अजय श्रीवास्तव ,रज्जी वर्गीस, नारायण सिंह मौर्य, मनोज कुमार , प्रदीप महापात्र, धनेंद्र झाली , रविंद्र ठाकुर, श्रीमती आशा दान, भावना दीक्षित तथा अनेक कर्मचारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।