किसान मनिराम को मिला 80 हजार रूपये का आर्थिक लाभ
नारायणपुर, 06 दिसम्बर 2024 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के किसानों से 3100 रूपए क्विंटल की दर से धान खरीदी की गारंटी दी थी। इस गारंटी को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कृषक उन्नति योजना की शुरूआत की गई है।
इस योजना के तहत् किसानों को आदान सहायता राशि का अंतरण उनके बैंक खातों किया जाता है। किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार द्वारा राज्य में किसानों से अपने वायदे के मुताबिक प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी करने के साथ ही दो साल के धान के बकाया बोनस की राशि का भुगतान भी किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में खेती-किसानी और किसानों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। कृषि के क्षेत्र में सम्पन्नता से ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और विकसित राज्य बनाने का सपना साकार होगा।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के हित हेतु कृषक उन्नति योजना का शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत किसान भाइयों के बैंक खातों में सहायता राशि का अंतरण किया जा रहा है।जिले के ग्राम कोहकामेटा निवासी कृषक मनिराम, पिता बिज्जा ने बताया कि कोहकामेटा में उनकी 04 एकड़ कृषि भूमि है, जिसमे से मै 02 एकड़ भूमि मे धान उत्पादन करता हूँ। मैं कृषि विकास एंव किसान कल्याण तथा जैव प्रौधोगिक विभाग नारायणपुर मे संचालित कृषक उन्नति योजना अन्तर्गत वर्ष 2023-24 मे एकीकृत किसान पोर्टल मे पंजीयन कराकर 88 क्विंटल धान सहकारी समिति कोहकामेटा मे विक्रय किया हुँ, जिसकी राशि मुझे प्रथम किस्त 2 हजार 183 रूपये की दर से कुल 1 लाख 92 हजार 104 रूपये मेरे बैंक में जमा हुआ एंव कुछ दिन बाद अंतर की राशि कृषक उन्नति योजना के तहत् 19 हजार 257 रूपये की दर से 80 हजार 696 रूपये प्राप्त हुआ इस प्रकार मुझे कुल 2 लाख 72 हजार 800 रूपये प्राप्त हुए। उक्त राशि को मै अपनी घरेलू कार्य एंव कृषि कार्य एंव बच्चो की पढ़ाई लिखाई मे खर्च किया एंव शेष राशि मेरे बैंक खाते मे बचत है उक्त राशि को मै समय समय पर आहरण कर अपने दैनिक उपयोगी कार्य मे खर्च करता हूँ।