न्यूज़ बस्तर की आवाज@जगदलपुर, 23 जुलाई 2023/ शहर के नया मुंडा स्थित भोजपुरी भवन में आज छत्तीसगढ़ भोजपुरी परिषद जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। इसमें समाज में निरंतर सक्रिय व्यक्तियों को नई जिम्मेदारी दी गई इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ संरक्षक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर नगर निगम के मनोनीत पार्षद श्री अमरनाथ सिंह ने भोजपुरी भवन कार्यालय के फर्नीचर खरीद के लिए अपने पार्षद निधि से ₹50000 देने की घोषणा की।
इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष श्री जितेंद्र बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष विनोद तिवारी, जिला सचिव अमरनाथ सिंह एवं जिला कोषाध्यक्ष अरविंद यादव ने सभी नए पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया।