ज्ञान, विद्या, बुद्धि और स्वर की देवी माँ सरस्वती तथा बसंत पंचमी के अवसर पर ग्रंथालय विभाग द्वारा की गई प्रेरणादायक पुस्तकों की प्रदर्शनी
शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के ग्रंथालय विभाग द्वारा बसंत पंचमी एवं माँ सरस्वती पूजनोत्सव के अवसर पर भव्य पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। पुस्तकों की प्रदर्शनी का उद्द्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.आर. कुंजाम तथा आईक्यूएसी प्रभारी श्री आर. के. यादव के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने छात्र छात्राओं तथा महाविद्यालय के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने विषय से हटकर अन्य पुस्तकों का अध्ययन नियमित रूप से करने को कहा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के लाइब्रेरियन श्री संजय कुमार पटेल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को उनके कोर्स के अतिरिक्त ग्रंथालय में उपलब्ध अन्य प्रेरणादायक एवं प्रतियोगी पुस्तकों के बारे में अवगत कराना है। पुस्तकें हमें असफलताओं से प्रेरणा लेने और सही मार्ग दिखलाने में सहायक है। पुस्तकों के अध्ययन से हमारे मस्तिष्क में नए विचारों का आगमन होता है जो जीवन मे आने वाली परेशानियों तथा चुनौतियों का बिना डरे एवं घबराए सामना करने की शक्ति प्रदान करती है। नियमित रूप से प्रेरणादायक पुस्तकों का अध्ययन हमारे मानसिक विकास तथा मस्तिष्क के सोचने,समझने और कार्यकुशलता में वृद्धि करने में सहायक है। पुस्तकें हमारे रोजमर्रा के जीवन मे होने वाले तनाव प्रबंधन में भी सहायक होती है।
इस अवसर पर ग्रंथालय में सुधा मूर्ति,एपीजे अब्दुल कलाम,मुंशी प्रेमचंद,रवींद्रनाथ टैगोर,महात्मा गांधी,शिव खेड़ा, तुलसीदास जैसे लेखकों के साथ ही बस्तर की जनजातियों पर लिखित विशेष पुस्तकों तथा समय प्रबंधन,असफल होना जरूरी क्यो,प्रेरणादायक विचार और भौतिकी की रोचक बातें जैसी पुस्तकें प्रदर्शित की गई।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता डॉ वंदना नेताम,डॉ. लंकेश भैसारे,प्रीति पटेल,जसमान ब्रजेश, सुष्मिता सक्सेना और बुक लिफ्टर मेष राम ठाकुर तथा अंजली कांगे एवं अन्य छात्र छात्राएं तथा महाविद्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]