बस्तर की वादियों में शांति और सुकून की स्थापना हमारा पहला उद्देश्य – उपमुख्यमंत्री श्री
शर्मा उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने किया जिले के युवाओं से संवाद
नारायणपुर, 03 जुलाई 2025 प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने बुधवार को जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिले के युवाओं, सोशल मीडिया क्रिएटर, फोटो एवं वीडियोग्राफरों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने बस्तर की संस्कृति, पर्यटन और अबूझमाड़ की विशिष्ट पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर उभारने में युवाओं के योगदान की सराहना की।
श्री शर्मा ने युवाओं से कहा की सभी सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए लोगों को जागरूक करें, ताकि बस्तर की वादियों में फिर से शांति और सुकून का वातावरण स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि नारायणपुर की सुंदरता, अबूझमाड़ की सांस्कृतिक पहचान और प्राकृतिक धरोहर को दुनिया के सामने लाने का कार्य युवाओं के माध्यम से बेहतर तरीके से संभव हो सकता है। उन्होंने युवाओं को राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुँचाने में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप सिहं मण्डावी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भीम सिंह, कमिश्नर बस्तर डोमन सिंह, आईजी बस्तर सुन्दरराज पी., कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, वनमण्डलाधिकारी शशिगानंदन के. सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।