राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर निबंध एवं व्याख्यान का आयोजन हुआ
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद रायपुर के तहत् दिनांक 31 जनवरी 2025 को भौतिक विभाग शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में विज्ञान निबंध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. गोवर्धन यदू, सहायक संचालक, उच्च शिक्षा संचालनालय उच्च शिक्षा विभाग, नया रायपुर उपस्थित रहे अपने व्याख्यान में उन्होंने विषय रिन्यूएबल एनर्जी एवं उसके इम्पोर्टेंट पर व्याख्यान दिए उन्होंने नवीनीकरण ऊर्जा स्रोत जैसे बायोमास, परमाणु ऊर्जा, भूतापीय ऊर्जा, पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा और तरंग ऊर्जा जो कि अक्षय ऊर्जा के स्रोत कम प्रदूषण फैलाने वाले माने जाते हैं एवं छात्रों को विज्ञान के प्रौद्योगिकी के बढ़ते महत्व को बतलाया इस कार्यक्रम का आयोजन भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष श्री बी.डी. चांडक द्वारा किया गया।
इस दौरान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान कु. अजोंति पोटाई, द्वितीय स्थान कु. सोनाक्षी देवांगन एवं तृतीय स्थान कु. विधि कावडे ने प्राप्त किया प्राप्त किया। चयनित प्रतिभागियों एवं सहभागिता देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन डॉ. विजय लाल तिवारी एवं निर्देशन श्री संजय कुमार पटेल, ग्रंथपाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री एस के राव, डॉ. मीनाक्षी ठाकुर, श्री प्रफुल्ल गेडाम, श्रीमती बबीता, श्री हंसराज, सुश्री जागेश्वरी, सुश्री सुष्मिता सक्सेना एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण के साथ-साथ 78 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]