Social news

निको में पर्यावरण एवं खनिज सरंक्षण सप्ताह समारोह का आयोजन

निको में पर्यावरण एवं खनिज सरंक्षण सप्ताह समारोह का आयोजन

नारायणपुर जिले के छोटेडोंगर में संचालित जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड का छोटेडोंगर लौह अयस्क खदान में खान पर्यावरण एवं खनिज सरंक्षण सप्ताह के वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। समारोह के मुख्य अतिथि पारसवानी लाइमस्टोन माइंस-अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के महाप्रबंधक माइनिंग श्री देवेन्द्र इंदौरा शामिल हुए। साथ ही अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के प्रबंधक(मिलिंग) श्री अनुराग जैन एवं केसला लाइमस्टोन खदान, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड से माइनिंग इंजीनियर श्री मल्लेश्वरराव. डी शामिल हुए। खदान में सभी अतिथियों ने पूरे समारोह की प्रशंसा की।कार्यक्रम में आकर्षण का मुख्य केंद्र श्रमिको के द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स रही जो कि पर्यावरण संरक्षण की थीम पर आधारित थी। साथ ही श्रमिको ने स्वागत गीत,पर्यावरण एवं खनिज से सम्बंधित ड्रामा एवं मुर्गा लड़ाई भी अतिथियों के सम्मुख प्रस्तुत किया। अतिथियों द्वारा उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए प्रतिभागियों के चयन किया गया। विशेष योगदान देने वाले कर्मचारियों व कामगरों को भी शIबाशी दिया गया |इस अवसर पर प्रमुख रूप से निको के श्री आशीष कुमार मिश्रा जीएम माइंस ,श्री प्रवीण कुमार दास डीजीएम माइन्स, श्री हर्ष नारायण झा एजीएम माइंस, श्री खगेश्वर नायक एजीएम, श्री प्रदीप कुमार प्रबंधक ,श्री नितेश बघेल सहायक प्रबंधक ,श्री अर्जुन गिरी गोस्वामी प्रबंधक ,श्री रंजन कुमार पटेल वरिष्ठ प्रबंधक,श्री आरोसिश राय प्रबंधक ,श्री अनिल कुमार प्रधान सहायक प्रबंधक, श्री शुभम विश्वकर्मा सहायक सहित
खदान के समस्त कर्मचारी, प्रतिनिधियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व खदान के कामगार गण शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *