जिले के आश्रम छात्रावासों को साफ सफाई के साथ आकर्षक बनाना सुनिश्चित करें- कलेक्टर
शिक्षा और आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
विद्यार्थियों का शत प्रतिशत जाति प्रमाण बनाने दस्तावेज
तहसील कार्यालय में जमा करने के निर्देश
नारायणपुर:-24 फरवरी 2025 शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग की समीक्षा बैठक कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित की गई| उन्होंने समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा किया | जनमन योजना अंतर्गत विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन पहुंचविहीन ग्रामों में युद्ध स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं जिसकी समीक्षा करते हुए शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए|
जिले के आश्रम छात्रावास में साफ सफाई के साथ आकर्षक रूप में विकसित करने निर्देशित किया| उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान साफ सफाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी | उन्होंने आश्रम छात्रावासों की मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए | शिक्षा विभाग द्वारा संचालित व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास प्रशिक्षण के प्रगति की समीक्षा करते हुए स्मार्ट क्लास के बारे में विस्तृत जानकारी ली| उन्होंने कक्षा पांचवी और आठवीं की बोर्ड परीक्षा के तैयारी के समीक्षा करते हुए बेहतर परिणाम देने के निर्देश दिए| कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए आश्रम छात्रावास में शौचायलयों की साफ सफाई नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए | उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की गंदगी पाए जाने पर आश्रम छात्रावासों के अधीक्षकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी| उन्होंने 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा की जानकारी लेते हुए बेहतर परिणाम दिलाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए | जिले में एक भी शिक्षक विहीन स्कूल नहीं होना चाहिए जिसकी समीक्षा कर शीघ्र प्रतिवेदन प्रस्तुत करें ताकि स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था समय पर पूरा किया जा सके| आश्रम छात्रावास में मूलभूत सुविधा जैसे बिजली पानी शौचालय आदि विषयों पर गंभीरता पूर्वक समीक्षा किया गया| जिले के आश्रम आंगनबाड़ी केंद्रो में शत प्रतिशत विद्युतीकरण हो सके| उल्लास योजना अंतर्गत जिले के लगभग 14 हजार बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाया जा सके जिसके लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए|
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा शिक्षा खलखो, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद, सहायक संचालक तनुजा नाग, डीएमसी भवानी शंकर रेड्डी, परियोजना अधिकारी महेंद्र देहारी, खंड शिक्षा अधिकारी, मंडल संयोजक उपस्थित थे |