समय सीमा की बैठक
सुशासन तिहार में प्राप्त हुए आवेदनों को 30 अपै्रल तक निराकरण कराना सुनिश्चित करें – कलेक्टर
स्वीकृत सभी निर्माण कार्याें को जल्द पूर्ण कराने दिये निर्देश
नारायणपुर, 23 अप्रैल 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों का साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आहूत किया गया। उन्होंने स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा चिन्हांकित ग्रामों मे पेयजल, सड़क निर्माण, सौर उर्जा, नलजल योजना, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता खुलवाने, अंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा सुशासन तिहार में प्राप्त हुए आवेदनों को 30 अपै्रल तक निराकरण कराने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ममगाईं ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2016-23 एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में में स्वीकृत आवासों की भौतिक प्रगति, औषधीय उपयोग में आने वाले पेड़ पैधे एवं जड़ी बुटी का नर्सरी तैयार करने, ग्राम पंचायत झारावाही में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने, ज्ञान ज्योती शाला मरसकोलपारा के प्राथमिक शाला भवन को पूर्ण करने, सोनपुर में बैंक संचालन हेतु भवन उपलब्ध कराने, मोबाईल टावरो की स्थापना के प्रगति, नये आधार कार्ड बनाने एवं सुधारने, नक्सल पिड़ित पुनर्वास के तहत् स्वीकृत आवास, आंगनबाड़ी भवन, पीडीएस भवन, सीएसआर एवं एससीए से जनपद पंचायत ओरछा में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत प्रगति, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (लखपति महिला), परिवारों का समावेशन, अमृत सरोवर, नक्सल पिड़ितों एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों को को प्रदाय की गई शासकीय नियुक्ति, आदिवासी विभाग द्वारा संचालित आश्रम छात्रावासों का प्राप्त एवं अप्राप्त निरीक्षक प्रतिवेदन की संख्यात्मक जानकारी ली। कुछ आश्रम छात्रावासों में नवीन शौचालय, नवीन स्नानागार, स्ट्रीट लाईट, सोलर लाईट, खेल सामग्री, विद्युत कनेक्शन, अतिरिक्त कक्ष, किचन शेड, बोर, कम्प्यूटर, सीसी टीवी कैमरा, पंखा, टीवी, टेबल कुर्सी, मच्छरदानी, गद्दा चादर एवं रंगाई पोताई की आवश्यकता को देखते हुए शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद अंतर्गत विभिन्न स्वीकृत अपूर्ण कार्यों की जानकारी लेकर शीघ्र पूर्ण कराने निर्देशित किया।
उन्होंने पेयजल की समस्याओं का निराकण कराने, प्राथमिक शाला कुलानार में जलापूर्ती, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धाश्रम संचालित, छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक छोटेडोंगर का निरीक्षण, ग्राम तोयनार में विद्युत व्यवस्था, ग्रामीण आयुष्मान कार्ड की प्रगति, पोषण पुनर्वास केन्द्र, निक्षय मित्र, राष्ट्रीय कृष्ट उन्मूलन कार्य की प्रगति, राष्ट्रीय वेक्टर बोर्न डिसीज कंट्रोल प्रोग्राम, जननी सुरक्षा योजना और किलकारी कार्यक्रम की प्रगति के संबंध में जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर ममगाईं ने शासकीय उचित मुल्य दुकान निर्माण कार्यों, जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने, विद्युत विहीन आंगनबाड़ियों में विद्युतीकरण करने, प्रधानमंत्री आवास निर्माण में प्रगति लाने, नियद नेल्लानार योजनांतर्गत संचालित निर्माण कार्यो को समय पर पूर्णं करने, जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत के सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम गौतमचंद पाटिल, अभयजीत मण्डावी, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।