समय सीमा की बैठक
समाधान शिविरों से प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण कराना सुनिश्चित करें – कलेक्टर
आश्रम छात्रावास एवं आंगनबाड़ी निर्माणाधीन भवनों को शीघ्र पूर्ण करने के दिये निर्देश
सेवानिवृत्त पश्चात् संपूर्ण राशि भुगतान कराने के दिये निर्देश
नारायणपुर, 13 मई 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों का साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आहूत किया गया। उन्होंने स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा चिन्हांकित ग्रामों मे पेयजल, सड़क निर्माण, सौर उर्जा, नलजल योजना, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता खुलवाने, अंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा सुशासन तिहार में प्राप्त हुए आवेदनों को जल्द निराकरण कराने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने शिविर में पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने, समाधान शिविरों से प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण कराने तथा सेवानिवृत्त पश्चात् संपूर्ण राशि भुगतान करने निर्देशित किया।
बैठक में कलेक्टर ने शासकीय योजनाओं के तहत् पहुंचविहीन ग्रामों में मूलभूत सुविधा, जल जीवन मिशन के अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत 26 स्थानों पर संचार टावर लगाने, ग्राम पंचायत लंका का विशेष प्रतिवेदन प्रस्तुत करने, जल शक्ति अभियान कैच द रैन के प्रभावी क्रियान्वयन, सीएसआर कार्य हेतु उपयोगिता प्रमाण पत्र पदान करने तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत नवीन स्थापित शालाओं की विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने प्राथमिक शाला कुलानारा में जल आपूर्ति, ग्राम कोडोली, राउतपारा में पेयजल की व्यवस्था कराने, पेंशन हेतु दिये गए आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, छुटे हुए हितग्राहियों का आधार कार्ड बनाने, नाम सुधारने, मोबाईल टावरों के स्थापना की प्रगति, ई-डिस्ट्रिक प्राजेक्ट 1.0 अंतर्गत वापस किये गये या लंबित आवेदनों, नक्सल पीड़ितों एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों को को प्रदाय की गई शासकीय नियुक्ति तथा ग्राम पंचायत पोचावाड़ा में हर माह चांवल उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
उन्होंने ग्राम धौड़ाई में स्टेट बैंक शाखा खोलने, स्कूलों की आवश्यकताओं को पूर्ण कराने, रेंगाबेड़ा प्राथमिक शाला में शौचालय निर्माण करवाने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर ने पेयजल की समस्याओं का निराकण कराने, प्राथमिक शाला कुलानार में जलापूर्ती, तोयनार में विद्युत, कारकानार में विद्युत एवं नलकूप खनन, समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धाश्रम संचालित, ग्राम तोयनार में विद्युत व्यवस्था, ग्रामीण आयुष्मान कार्ड की प्रगति, पोषण पुनर्वास केन्द्र, निक्षय मित्र, राष्ट्रीय कृष्ट उन्मूलन कार्य की प्रगति, जननी सुरक्षा योजना और किलकारी कार्यक्रम की प्रगति तथा के संबंध में जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर ममगाईं ने बैठक में प्रधानमंत्री स्वीकृत आवासों की भौतिक प्रगति, नियद नेल्लानार योजनांतर्गत संचालित निर्माण कार्याे को समय पर पूर्णं करने, जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने नक्सल पीड़ित पुनर्वास के तहत् स्वीकृत आवास, आंगनबाड़ी भवन, पीडीएस भवन, सीएसआर एवं एससीए से जनपद पंचायत ओरछा में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर ममगाईं ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने, द्वितीय श्रेणी सड़क निर्माण प्राथमिक शाला गरावण्ड के लिए नवीन स्कूल भवन निर्माण करने, अबुझमाड़िया जनजाति सहित अन्य विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किये जाने, ग्राम झारा उड़ीदगांव द्वारा वन अधिकार अधिनियम 2006 की धारा के तहत् जमा दावा के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, डीएफओ ससिगानंदन के, अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त राजेन्द्र सिंह, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, समाज कल्याण के उप संचालक वैशाली मरड़वार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।