समीक्षा बैठक

समय सीमा की बैठक आश्रम छात्रावास और उचित मूल्य की दुकानों का सततृ निरीक्षण करना सुनिश्चित करें – कलेक्टर महतारी वंदन योजना के आवेदनों को शीघ्र निराकण कराने के निर्देश हेण्डपंपो को मरम्मत कराए तथा शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध कराने के निर्देश अधुरे निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराएं

समय सीमा की बैठक

आश्रम छात्रावास और उचित मूल्य की दुकानों का सततृ निरीक्षण करना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

महतारी वंदन योजना के आवेदनों को शीघ्र निराकण कराने के निर्देश

हेण्डपंपो को मरम्मत कराए तथा शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध कराने के निर्देश

अधुरे निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराएं

नारायणपुर, 01 अप्रैल 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों का साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आहूत किया गया। उन्होंने स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा चिन्हांकित ग्रामों मे पेयजल, सड़क निर्माण, सौर उर्जा, नलजल योजना, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता खुलवाने, अंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने निर्देशित किया।


कलेक्टर ने बालक आश्रम कोहकामेटा एवं प्री मैट्रिक बालक आश्रम छात्रावास कोहकामेटा का निरीक्षण प्रपत्र में उल्लेखित समस्याओं का निराकरण करने, प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास बाकुलवाही का निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने, अबुझमाड़िया आवास निर्माण कार्य को पूर्ण करने, आयकर राशि अतिशीघ्र आयकर विभाग को जमा करने तथा 08 मई 2025 विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन करने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया, महतारी वंदन योजना के आवेदनों को शीघ्र निराकण कराने के निर्देश दिए, जिले के आश्रम छात्रावास आंगनबाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रों के हेण्डपंपो को मरम्मत कराए तथा शुद्ध पेयजल ग्रामीणों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


कलेक्टर ममगाईं ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने, राजस्व पखवाड़ा आयोजित करने, स्कूल भवन में शौचालय मरम्मत व बाउंड्रीवाल निर्माण करने, विद्युत विहीन आंगनबाड़ियों में विद्युतीकरण करने, प्रधानमंत्री आवास निर्माण में प्रगति लाने, नियद नेल्लानार योजनांतर्गत संचालित निर्माण कार्यो को समय पर पूर्णं करने, जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए राजस्व संबंधी प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने, सेवा निवृत्त पश्चात् शेष एवं देय स्वत्यों का भुगतान करने, मेटानार के घर घर में विद्युत कनेक्शन प्रदाय करने, अवैध निर्माण रोकने, आश्रम छात्रावासों के समस्याओं का निराकरण करने, अबुझमाड़िया जनजाति सहित अन्य विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करने, जिले में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र शतप्रतिशत बनवाने, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से कृषकों को लाभान्वित करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर जनदर्शन से प्राप्त हुए आवेदनांे का शीघ्र निराकरण कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किए।
उन्होंने बैठक की समीक्षा करते हुए नलजल योजनांतर्गत संचालित पानी टैंक रिपेयरिंग एवं प्लास्टिक टंकी एवं सोलर पंप लगाने, पेयजल की समस्या को निराकरण करने, आपदा पीड़ित परिवारों को क्षतिपूर्ति राशि का भुगतान कराने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया। अबुझमाड़िया जनजाति सहित अन्य विशेष पिछड़ी जनजातियों के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदाय कर रोजगार से जोड़ने निर्देशित किया।

बैठक में जिला पंचायत के सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, गौतम पाटिल, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, जिला कोषालय अधिकारी हरीश साहू, जिला शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार निषाद सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *