Politics

समय सीमा की बैठक धान खरीदी केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें – जिला सीईओ

समय सीमा की बैठक

धान खरीदी केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें – जिला सीईओ

नियद नेल्लानार योजना के स्वीकृत कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश

 

विश्व शौचालय दिवस 2024 को समन्वय के साथ मनाने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश

जाति, निवास, आय, जन्म और मृत्य प्रमाण पत्र समय पर बनाएं और वितरित करें – अपर कलेक्टर

 

नारायणपुर, 19 नवम्बर 2024  साप्ताहिक समय सीमा की बैठक कलेक्टर श्री बिपिन मांझी के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वासु जैन एवं अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई के द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में लिया गया। उन्होंने नियद नेल्लानार के स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने नियद नेल्लानार योजनांतर्गत संचालित विभागीय अधिकारियों से कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा की पेयजल, सड़क निर्माण, वनाधिकार पटट्ा, सौर उर्जा, नलजल योजना, अस्पताल, अंगनबाड़ी, उपस्वास्थ्य केन्द्र संचालित करने और प्रधानमंत्री फसल बीमा से लाभान्वित करने निर्देशित किए।


बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने धान खरीदी केन्द्रों में बारदाना, पेयजल, छाया, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र के पोषण ट्रैकर, स्कूल शिक्षा विभाग के स्कूल जनत कार्यक्रम में गुणवत्ता लाने, नियद नेल्लानार योजनातंर्गत स्वीकृत निर्माण कार्याे को अविलंब पूर्णं कराने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने समय सीमा के लंबित प्रकरणों एवं पत्रों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि समय सीमा मे प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें ताकि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के ग्रामीणों को समय पर मिल सके। उन्होंने नियद नेल्लानार, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री जनमन तथा वर्ष 2024-25 के लिए पहुंचविहीन केन्द्रों में मध्यान्ह भोजन, पूरक पोषण आहार और राशन सामग्री भण्डार करने तथा समग्र शिक्षा के तहत् स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में धान खरीदी केन्द्रों में धान खरीदी की समीक्षा कर मंडी से धान उठाव की व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
अपर कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, कौशल विकास और नगरपालिका परिषद द्वारा संचालित योजनाओं का गहन समीक्षा किया। उन्होंने पशुधन विकास विभाग के उप संचालक को निर्देशित करते हुए कहा कि पशुधनों को बिमारियों से बचाने के लिए शिविर लगाकर टीकाकरण कराएं। उन्होंने नारायणपुर मेनरोड़ पुलिया निर्माण कार्य एवं पेयजल विद्युतीकरण सड़क निर्माण आदि लंबित कार्याे को पूर्ण करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नियद नेल्लानार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निरारकण शीघ्र करें। श्री पंचभाई ने जनपद सीईओ, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत के माध्यम से जन्म, मृत्यु, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए प्रकरण तहसील कार्यालय में प्रेषित करने निर्देशित किये। उन्होंने जिले में दुग्ध समिति गठित कर शीघ्र क्रियान्वित किये जाने स्व सहायता समूहों के माध्यम से किये जाने हेतु विपणन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने किसानों द्वारा बोये गये फसलों की गिरदावरी रिपोर्ट प्रस्तुत करने तहसीलदारांे को निर्देश दिये। आधार कार्ड बनाने हेतु कैम्प लगाकर शतप्रतिशत पूर्ण कराएं, जिससे हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभांवित किया जा सके। उन्होंने श्रम विभाग को श्रमिकों का पंजीयन करने, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित नोनी सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने, समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को पेंशन और सहायक उपकरण शिविर लगाकर वितरण कराने तथा महतारी वंदन योजना अंतर्गत लाभांवित हो रहे महिलाओं का मृत्यु होने पर नाम कटवाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री जनमन योजनांर्गत जिले में शिविर लगाकर आधार कार्ड, जनधन खाता, आयुष्मान कार्ड, वनाधिकार पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना से हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने हेतु निर्देशित किये। अपर कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देशीत करते हुए कहा कि नियद नेल्लानार योजनातंर्गत स्वीकृत कार्याे को गंभीरता पूर्वक पूर्ण कराएं।
समय सीमा की बैठक से पश्चात विश्व शौचालय दिवस 2024 के अवसर पर जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला सीईओ ने जानकारी दी कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत विश्व शौचालय दिवस 2024 का आयोजन ’’हमर शौचालय, हमर सम्मान’’ थिम पर 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान उन्होंने वित्तीय प्रगति की समीक्षा, ओ.डी.एफ. प्लस मॉडल ग्रामों की घोषणा एवं उनके सत्यापन की समीक्षा, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत घर-घर से कचरा संग्रहण एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की प्रगति की समीक्षा, व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय हेतु हितग्राहियों के चिन्हांकन, स्वीकृति, निर्माण एवं उनके डी.बी.टी. की समीक्षा, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट अंतर्गत प्रगति की समीक्षा, फीकल स्लज मैनेजमेंट अंतर्गत प्रगति की समीक्षा और सामुदायिक शौचालय निर्माण (थानों के समीप/महतारी सदन/अन्य स्थल) की प्रगति की समीक्षा की और संबंधीत विभागों को समन्वय स्थापित कर सक्रीय होकर अभियान में भागीदारी निभाने के निर्देश दिए।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, एस.डी.एम. ओरछा अभयजीत मंडावी, सहायक आयुक्त आदिवासी डॉ. राजेन्द्र सिंह, सीएमएचओ डॉ. टी.आर. कुंवर, जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया, उप संचालक समाज कल्याण विभाग वैशाली मरड़वार, उप संचालक पंचायत विक्रम बहादुर, कार्यक्रम अधिकारी रविकांत धु्रवे एवं जिला कोषालय अधिकारी हरिश साहू सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *