Entertainment

जगदलपुर में डी एन इवेंट ग्रुप के द्वारा मनाया गया इंग्लिश नव वर्ष का त्यौहार

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर,1 दिसंबर 2024/ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर से लगे गुप्ता फर्म हाउस में मनाया गया इंग्लिश नए वर्ष, जिसमे शहर के युवा, गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित थे, इस इवेंट्स की फाउंडर मिस निहारिका मोदी ने बताया शाशन के नियम के पालन के अनुरूप नय वर्ष बहुत हर्ष उल्लास से मनाया गया जिसमे सबसे पहले भगवान गणेश की आरती के साथ स्टार्ट किया गया।

जिसमे मुख्य रूप से एंकर के रूप ने अदिति चंद्राकर बिलासपुर से, Rb72 रैपर ओड़िशा से, डीजे मार्बल एवं डीजे अंकित के द्वारा लाइव परफॉरमेंस दिया गया साथ रात बारह बजे शानदार आशामान ने पटाखा की खूबसूरत झलक भी दिखाया गया, साथ ही बाबू मो चाय के द्वारा मनमोहक स्वादिस्ट भोजन सभी लोगों को मन मोह लिया, इस आयोजन को सफल बनाने में सागर राव, निहाल, अंकित, सतीश, फैज़, चूमन पाण्डेय, एवं ऋषि मोदी जी के सहयोग से सम्पन हुआ साथ ही इवेंट्स के स्पोंसर वाशु एसोसिएट, वर्गोंसे बिल्डर, NSP ग्रप, कांसेप्ट अकादमी, अवसम बस्तर, मास्टर टेक्नोलॉजी, जगदलपुरडीलस.कॉम RS मोबाइल, ग्रैंड न्यूज़ श्री राम प्रिंट, स्वर्ण पैलेस, साईं इवेंट्स, स्टूडेंट इवेंटस, फ्लाकिड मीडिया, एवं फ्रेम फुशन का भरपूर सहयोग मिला जिसके लिए आप सभी को DN Events की पूरी टीम की ओर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *