Social news

पीएम जनमन एवं नियद नेल्लानार के तहत अबुझमाड़ के हांदावाड़ा में पहंुची बिजली बिजली आने सें ग्रामीणों में आई खुशी की लहर बच्चों को रात्रि में पढ़ाई करने में मिल रही है सुविधा

पीएम जनमन एवं नियद नेल्लानार के तहत अबुझमाड़ के हांदावाड़ा में पहंुची बिजली

बिजली आने सें ग्रामीणों में आई खुशी की लहर

बच्चों को रात्रि में पढ़ाई करने में मिल रही है सुविधा

नारायणपुर, 01 अप्रैल 2025 जिले में नियद नेल्लानार योजनांतर्गत अबुझमाड़ के पहुंचविहीन एवं अंदरूनी ग्रामों में विद्युतीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जा रहा है। विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला प्रशासन के निर्देशन में नियद नेल्लानार योजना को प्रभावी रूप से गांवो में विद्युतीकरण कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश का पालन करते हुए जिले के अंदरूनी गांव हांदावाडा में विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो गया है। ग्रामीणों के द्वारा घरों में विद्युत लगने से मोबाईल चार्जिंग, टीवी देखने के साथ साथ बच्चों को रात्रि में पढ़ाई करने में सुविधा मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
ग्राम हांदावाडा के ग्रामीण बताते हैं कि पहले विद्युत नहीं होने के कारण कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। मोबाईल चार्जिंग करने हेतु दूसरे गांव जाना पड़ता था।

शादि विवाह में भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था, अब विद्युतीकरण हो जाने से गांव में रात को रोशनी की जगमगाहट देखने को मिलती है। नियद नेल्लानार और प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् अंदरूनी ग्रामों में सड़क, पुल पुलिया, नल कनेक्शन, आंगनबाड़ी केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, खेल ग्राउंड, स्कूल, सोलर लाईट, तालाब निर्माण जैसे अनेक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाई जा रही है, जिसके अंतर्गत विद्युतीकरण कार्य भी पूर्ण किया गया है, जिससे ग्रामीणों के जीवन में बदलाव आने लगा है।


प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम-जनमन) योजना के अंतर्गत जिले के ग्राम पंचायत हांदावाडा के आश्रित ग्राम हांदावाडा का विद्युतीकरण 10 फरवरी को किया गया। उक्त ग्राम के विद्युतीकरण करने हेतु उच्चदाब 9.28 किलोमीटर एवं निम्नदाब 12.75 किलोमीटर ट्रांसफार्मर 25 केव्हीए 06 नग का प्रवधान था। जिसकी लागत राशि 89 लाख रुपये पर विद्युतीकरण का कार्य किया गया, जिससे 96 घरों में विद्युत कनेक्शन प्रदान कर पुरे गांव को पूर्ण रूप से विद्युतीकरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *