न्यूज़ बस्तर की आवाज़@ नारायणपुर, 07 दिसम्बर 2023 – जिला मुख्यालय नारायणपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूरी पर स्थित अति संवेदनशील क्षेत्र के ग्राम कोढ़ेर में आजादी के बाद पहली बार जिला प्रशासन के प्रयास से विद्युत पहुंचाई गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता हिलोन ध्रुव ने बताया कि कोढ़ेर में जिला खनिज न्यास निधि की राशि 16 लाख 99 हजार रूपये से विद्युत विभाग द्वारा बिजली पहुंचाई गई है। ग्राम कोढ़ेर में 41 बीपीएल कार्डधारी परिवारों के घरों में विद्युत कनेक्शन दी गई है। ग्राम कोढ़ेर स्कूलपारा, पटलेपारा के लिए परंपरागत उर्जा से विद्युतीकरण करने हेतु दो ट्रांसफार्मर लगाई गई है तथा 11 केव्ही0 लाईन 2.46 किलोमीटर और एल0टी लाईन 2.025 किलोमीटर पूर्ण की गई है। अब पढ़ने वाले बच्चों को बिजली पहुंचने से पढ़ाई करने में काफी सुविधा मिल रही है। बिजली पर निर्भर कार्यो जैसे खेतों में सिचाई सुविधा के साथ घरों में टीव्ही लगने से देश विदेश के गतिविधियां की जानकारी आसानी से मिल रही है। सूचना क्रांति के जमाने में विद्युत नहीं होने के कारण हमे किसी भी प्रकार के मनोरंजन की सुविधा भी नही मिल पा रही थी किन्तु अब बिजली पहुंचने से घरों में पंखा कुलर के साथ मोबाईल चार्जिंग करने में सुविधा प्राप्त हो रही है, जिससे गांव वाले बेहद खुश हैं। बिजली पहुंचने से ग्रामवासी जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।