Social news Special Story

नारायणपुर मालक परिवहन संघ का हुआ चुनाव,संघ के सदस्यो द्वारा युवा रूपेश देवांगन को दी गई सचिव की जिम्मेदारी तो वही अनुभवी रमेश जैन को मिली उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

नारायणपुरः मालक परिवहन संघ नारायणपुर के लंबे समय से चल रहे दो रिक्त पदों पर आज चुनाव सम्पन्न हुए जिसमें संघ के सदस्यो द्वारा युवा रूपेश देवांगन पर विश्वास जताते हुए संघ की अहम सचिव पद की  जिम्मेदारी दी गई, वहीं अनुभवी व्यापारी रमेश जैन को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई ।


बता दें कि नारायणपुर मालक परिवहन संघ में शनिवार को रिक्त पड़े दो पदों को लेकर चुनाव हुआ। पूर्व में सचिव पद पर विक्रम बैस एवं उपाध्यक्ष पद पर अजय जैन निर्विरोध चुनाव जीते थे। परंतु विक्रम बैस की आकस्मिक निधन के कारण सचिव पद विगत दो माह से खाली था वहीं पूर्व में उपाध्यक्ष अजय जैन द्वारा व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने के कारण पद रिक्त हो गया था। जिस कारण परिवहन संघ कार्य प्रभावित हो रहे थे। जिसके कारण रिक्त पदों पर चुनाव का ऐलान किया गया। सचिव पद के लिए तीन अभ्यर्थियों ने जिसमे रूपेश देवांगन, कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रफुल्ल जैन नामांकन दाखिल किया।
वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए सूरज देवांगन, रमेश जैन, राजेन्द्र प्रजापति ने नामांकन दाखिल किया।

आज सुबह 9 बजे से 1 बजे तक मतदान हुआ और 2 बजे से वोटो की गिनती हुई जिसमें सचिव पद में रूपेश देवांगन को 92 मत, कृष्ण कुमार गुप्ता को 66 मत और प्रफुल्ल जैन को 23 मत प्राप्त हुए और रूपेश देवांगन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 26 मतों के अंतर से पराजित किया। उसी प्रकार उपाध्यक्ष पद में रमेश जैन को 91 मत,सूरज साहू को 57 मत, और राजेन्द्र प्रजापति को 32 मत प्राप्त हुए और रमेश जैन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 34 मतों के अंतर से पराजित किया।
चुनाव अधिकारी सोना राम साहू ने दोनो प्रत्याशियों को विजेता घोषित किया। वही विजेता घोषित होने के बाद दोनो प्रत्याशियों को उपस्थित सदस्यो ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया एवं सभी सदस्यों के भरोसे पर खड़ा उतरने का वादा किया साथ ही परिवहन संघ के हित में कार्य करने का विश्वास जताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *