मामले मे आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने काहा है की बीते कई दिनों से हल्बा कचोरा मे शासकीय भूमि अतिक्रमण का शिकायत कर रहे थे किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही थी जिसके बाद मजबूरन जिलाधिकारी जी के नाम पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ मे ज्ञापन देकर कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दिए थे जिसके बाद ही अतिक्रमण हटाने का आदेश प्रशासन द्वारा जारी किया गया यह समस्त पांचायत वासियों की जीत है !
भवानी ने काहा की केवल अतिक्रमण हटाने मात्र से काम नहीं चलेगा हल्बा कचोरा मे इसी तरह शासकीय भूमि को बकायदा अनुबंध करके बेचा जा रहा है और भोले भाले ख़रीदारो को जमीन बेचकर फसाने का कार्यकर उनसे मोटी रकम लेकर जानभूझकर उन्हों धोखा देकर जमीनों को बेचकर पंचायत द्वारा संरक्षण देने का वायदा करके यह कार्य किया जा रहा है इसका भी जांच होना चाहिए मामले मे जल्द ही हम इस भिमी विक्रय करने वाले पर भी धोखे से जमीन बेचने के आरोप मे थाने पे शिकायत कर एफ आई आर की भी करेंगे मांग