न्यूज़ बस्तर की आवाज़@जगदलपुर/ एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर गए शास. प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शाला बीजागुड़ा बिंजोली के दल को टाटामारी केशकाल, सियादाई मंदिर, कंकालिन माता मंदिर बालोद, बिलाई माता मंदिर, अंगारमोती मंदिर धमतरी के दर्शन के साथ-साथ गंगरेल बांध में वॉटर एडवेंचर कराया गया। टाटामारी इको पर्यटन क्षेत्र में पर्यटन का आकर्षक दृश्य देखकर विद्यार्थी अति उत्साहित नजर आए। गंगरेल बांध में विद्यार्थियों को डेम निर्माण तथा कार्य करने की प्रक्रिया एवं आवश्यकता से अवगत कराया गया।
विगत वर्ष में इस स्कूल के बच्चों को विशाखापटनम आदि का भी भ्रमण कराया गया था । प्रा. शाला प्रधानाध्यापक श्री नारद साहू ने बताया की शैक्षणिक भ्रमण से जहां बच्चों को प्रायोगिक ज्ञान मिलता है वहीं वे विविध जलवायु, वातावरण, विकास, इतिहास, एवं संस्कृति से रूबरू भी होते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शैक्षिक भ्रमण में मुख्य रूप से संकुल समन्वयक श्री विसम्भार बघेल, प्रा. शाला प्रधानाध्यापक नारद साहू, शिक्षक जहेन्द्र कु कोलेन्द्र, सुश्री प्रियंका टाईगर, सुत्री प्रियंका लकड़ा, त्रिपुरारी साव, एस. एम.सी अध्यक्ष समदू बघेल,हेम सागर नाग का मुख्य रूप से सहयोग रहा इसके अलावा पालक गण लिंगराज, भीमसेन, फरसूराम, रैबारी कश्यप, हीरानाग, व अन्य
ग्रमिण व पालक शामिल हुए।