Latest update

Earthquake in Chhattisgarh Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूकंप, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता

न्यूज़ बस्तर की आवाज़@बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूकंप के झटके की खबर सामने आई है। शुरुआती सूचना के अनुसार यहां 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। आज दोपहर 2:18 बजे रिक्टर स्केल पर 3.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई है।

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.1 मापी। छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश की सीमा पर आज दोपहर भूकंप आया है। इसके कारण अमरकंटक क्षेत्र के इलाकों में लोगों को झटका लगे जाने का पता चला है। इसका केंद्र बिलासपुर से 122 किमी उत्तर-पूर्व सोन नदी के पास बताया जा रहा है।

दोपहर 12.55 से एक बजे के बीच करीब गौरेला-पेंड्रा मरवाही सहित अमरकंटक और मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा के गांवों में भूकंप के झटके महसूस हुए। बता दें कि अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में कुछ साल पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे लेकिन आज फिर दोबारा पुनः झटके महसूस किए।

मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक एचपी चंद्रा ने बताया कि चूंकि भूकंप की तीव्रता कम है और इसकी गहराई 10 किमी है इसलिए 10 से 20 किमी के दायरे में पुरानी झोपड़ियां कच्चे मकान को नुकसान पहुंच सकता है, बाकी नुकसान होने की संभावना नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *