नक्सलवाद लोकसभा चुनाव 2024

नक्सलियों ने बस्तर लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण दौरान एक बार फिर नारायणपुर जिले के ग्राम खोड़गांव में नक्सली पर्चा फेककर किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार,इलाके में दशहत का माहौल,कांग्रेस बीजेपी के 6 नेताओ को दिया मौत की सजा की धमकी

न्यूज बस्तर की आवाज@नारायणपुर /नक्सलियों ने बस्तर लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण दौरान एक बार फिर नारायणपुर जिले के ग्राम खोड़गांव में नक्सली पर्चा फेककर किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार,इलाके में दशहत का माहौल

नक्सलियों ने अपने पर्चे में लिखा भाजपा कांग्रेस को मार भागाओ ।

पूंजीपति बडगांव माइंस चालू और परिवहन का काम लेने का कोशिश करने वाले प्रकाश शर्मा, संजय तिवारी और अजरेल माइंस दलाल गुलाब बघेल, शांतु दुग्गा, विसेल नाग, अमित भद्र को सागर साहू, रतन दुबे जैसे मौत की सजा अदलत में देना है।

परिवहन संघ नारायणपुर और अंजरेल समिति और छोटेडोंगर समिति के पद अधिकारी लोग को मौत को सजा ट्रक मालिकों और ड्रायवर को काम बंद करने अंतिम चेतावनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *