Latest update अनिश्चितकालीन हड़ताल

छोटेडोंगर दंतेश्वरी परिवहन संघ और ट्रांसपोर्टर के बीच आपसी खींचातानी से माइंस के वाहनों के पहिए थमे

छोटेडोंगर दंतेश्वरी परिवहन संघ और ट्रांसपोर्टर के बीच आपसी खींचातानी से माइंस के वाहनों के पहिए थमे    

रेस्यू नियम को खत्म करने पर अड़ा छोटेडोंगर दंतेश्वरी परिवहन संघ

नारायणपुर/ छोटेडोंगर — आमदई माइंस में लगी स्थानीय दंतेश्वरी परिवहन संघ  व गौरी ट्रेडर्स के बीच रेस्यू नियम को लेकर पिछले तीन दिनों से विवाद चल रहा है जिसके चलते छोटेडोंगर दंतेश्वरी परिवहन संघ आमदई माइंस के जीरो पांइट पर धरने पर बैठ गई है और वाहनों में लौह अयस्क लोडिंग पर रोक लगा दी है इससे सैकड़ों ट्रकों के पहिए थम गए हैं छोटे डोंगर मुख्य मार्ग से आमदई माइंस तक वाहनों की लंबी कतार लग गई है।वहीं ट्रकों में लौह अयस्क लोडिंग नहीं होने से निको कंपनी व वाहन मालिकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है । छोटेडोंगर दंतेश्वरी परिवहन संघ के अध्यक्ष तामेश्वर उसेंडी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही गौरी ट्रेडर्स और छोटेडोंगर दंतेश्वरी परिवहन संघ के बीच अनुबंध हुआ था कि पहले स्थानीय समिति की 40 वाहनों को लोडिंग दिया जाएगा। इसके बाद नारायणपुर परिवहन संघ की 30  व गौरी ट्रेडर्स की 30 वाहनों को लोडिंग दिया जाएगा परन्तु गौरी ट्रेडर्स द्वारा अनुबंध का पालन नहीं किया जा रहा है और स्थानीय समिति की कभी 30 वाहनों को तो कभी 25 वाहनों को लोडिंग दिया जा रहा है। स्थानीय परिवहन संघ का कहना है कि ट्रांसपोर्टर द्वारा अपनी मनमानी की जा रही है वही निको कंपनी भी हमारी परेशानी को नहीं समझ रही है ।

 

क्या है रेस्यू नियम :-
छोटेडोंगर दंतेश्वरी परिवहन संघ व गौरी ट्रेडर्स के बीच कुछ दिन पहले अनुबंध हुआ था जिसमें स्थानीय 40 वाहनों को पहले लोडिंग देने के बाद नारायणपुर परिवहन संघ की 30 व गौरी ट्रेडर्स की 30 वाहनों को लोडिंग देने का अनुबंध हुआ था। परन्तु गौरी ट्रेडर्स द्वारा अनुबंध का पालन नहीं किया जा रहा है और स्थानीय समिति की गाड़ियों को कभी 25 तो 35 गाड़ियों को लोडिंग दिया जा रहा है इससे स्थानीय समिति को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। स्थानीय परिहन संघ का कहना है कि रेस्यू नियम को रद्द करते हुए स्थानीय गाड़ियों को प्राथमिकता दी जाए । परन्तु निको कंपनी ने स्थानीय छोटेडोंगर दंतेश्वरी परिवहन संघ की मांग को मानने से इंकार कर दिया है।

मजदूर संघ ने दिया समर्थन :-
स्थानीय परिवहन संघ की मांग का समर्थन करते हुए मजदूर संघ ने भी सोमवार को आमदई खदान में काम बंद कर छोटेडोंगर दंतेश्वरी परिवहन संघ के साथ धरने पर बैठ गई है इससे आमदई खदान में सोमवार को काम ठप पड़ा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *