स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में चलाया गया नशा मुक्त अभियान
नारायणपुर, 13 अगस्त 2025 सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान वर्ष 2020 में प्रारंभ किया गया था और इस वर्ष यह अपने पांच वर्ष पूर्ण कर रहा है। इसका उद्देश्य देश के सभी जिलों में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता फैलाना तथा समाज में नशा मुक्त वातावरण तैयार करना है।
नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में 01 से 31 अगस्त 2025 तक जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 13 अगस्त को विशेष रूप से नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता तथा समाज में नशा मुक्त वातावरण विकसित करने हेतु स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्राचार्य एस.आर. कुजांम के द्वारा सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण कराया गया तथा उप संचालक समाज कल्याण श्याम सुन्दर रैदास के द्वारा कार्यक्रम में नशा से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में छात्र छात्राओं को अवगत कराया गया। उक्त कार्यकम में महाविद्यालय एवं समाज कल्याण विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।