न्यूज बस्तर की आवाज़@जगदलपुर/लोहण्डीगुड़ा: अखंड भारत के स्वप्नद्रष्टा डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर भाजपा मंडल लोहंडीगुड़ा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में रख, उनके प्रेरक विचारों को याद किया। देश में एक प्रधान,एक विधान और एक निशान विचार के पुरोधा श्रद्धेय मुखर्जी जी ने कश्मीर से धारा-370 को हटाने के लिए व्यापक आंदोलन किया। राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उन्हें अपने प्राण त्यागने पड़े।
कार्यक्रम के वक्ता रहे पुर्व जनपद अध्यक्ष चंद्रभान कश्यप,जिला महामंत्री बसंत कश्यप,मंडल अध्यक्ष नरसिंग ठाकुर, बलीराम बघेल,सावेंद्र सेठिया,भरत कश्यप,शिवनंदन पेगड़,बोंजा मौर्य,पीलू राम बघेल,सीताराम मण्डावी, तरूण पानीग्राही, सहित मंडल उपाध्यक्ष मंडल महामंत्री सभी मोर्चा प्रकोष्ठ एवं पार्टी के मुख्य पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे!