Social news

सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती – वनमंत्री श्री केदार कश्यप अम्बेडकर पार्क में भवन शेड निर्माण और प्रतिमा की सुरक्षा हेतु छतरी निर्माण की घोषणा

सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती – वनमंत्री श्री केदार कश्यप

अम्बेडकर पार्क में भवन शेड निर्माण और प्रतिमा की सुरक्षा हेतु छतरी निर्माण की घोषणा

नारायणपुर, 14 अप्रैल 2025 छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया गया। प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो ज्यादा पीएगा वह सबसे अधिक दहाड़ेगा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के 134 जयंती के अवसर पर जिले के अम्बेडकर पार्क में आयोजित समरसता दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित गणमान्य नागरिको, जिलेवासियों से कहा कि देश के संविधान निर्माता और प्रथन कानून मंत्री एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने छुआछूत और जाति धर्म को समरसता में बांधने का जो कार्य किया है अस्मणीय रहेगा।

डॉ. भीमराव अंबेडकर के द्वारा समाज सुधारक जाति धर्म को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है वे हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने स्कूल में छुआछूत की भावना के कारण जो यातनाएं सहन कर अपने मंजिल तक पहुंचकर जो कार्य किया देश के लिए उल्खेनीय कार्य किया है। उनके बताये रास्ते पर चलने के लिए देश वासियों को जागरूक्ता करने की आवश्यता है। हम सब देश और राज्य के विकास के लिए एक जूट होकर कार्य करने में विश्वास होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया। इसके अतिरिक्त पंचायत राज दिवस में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पंचायत एंबेसडर की भूमिका को और प्रभावी बनाने हेतु कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जहाँ एंबेसडर नियुक्त नहीं हैं, वहाँ उपयुक्त प्रतिनिधि का चयन कर उन्हें नियुक्त किया जाएगा। मोर दुआर साय सरकार विशेष पखवाड़ा (15 से 30 अप्रैल) के अंतर्गत चल रहे सर्वेक्षण कार्य की जानकारी लाभार्थियों तक पहुँचाने और योजना की पात्रता संबंधी जानकारी देने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे।

भूजल संरक्षण हेतु जनजागरूकता बढ़ाने और जल संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया। बौद्ध समाज मांग पर वनमंत्री केदार कश्यप द्वारा अम्बेडकर पार्क में भवन निर्माण, शेड निर्माण और प्रतिमा की सुरक्षा हेतु छतरी निर्माण की घोषणा किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत के अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगरपलिका अध्यक्ष इन्द्रप्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मण्डावी, नगर पालिका के उपाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष पिंकी उसेण्डी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ओरछा मंगडूराम नूरेटी, समिति के अध्यक्ष तीरथ कश्यप, सर्वआदिवासी समाज के संरक्षक रूपसाय सलाम, गौतम एस गोलछा, बृजमोहन देवांगन, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई और एसडीएम गौतम पाटिल, अभयजीत मण्डावी, पार्षदगण, जिला पंचायत एवं जनपद के सदस्यगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *