Crime

दोहरी हत्या के मामले में सभी 12 आरोपियो को पकडने में बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 घटना कारित होने के 06 घंटे की भीतर 06 आरोपियो व शेष फरार 06 आरोपियो को 48 घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार
 घटना को अंजाम देकर छिपे हुये आरोपियो को गठित टीम ने किया पता तलाश
 घटना के बाद से सभी आरोपी अलग अलग जगहो में छिपे हुये थे
 सभी आरोपियो को पुलिस द्वारा अगल-अगल ठिकानो से किया गया पता तलाश
 जमीन विवाद आपसी रंजिश के चलते की गई थी हत्या
 मृतक योगेश कश्यप व चंद्रशेखर कश्यप पर तीर धनुष,फरसा कुल्हाड़ी व डण्डा से किया गया था प्राणघातक हमला

दिनांक 12.06.2024 को गिरफ्तार आरोपी-
1.चैनसिंह गागड़े पिता स्व0 ठुरलू गागड़े उम्र 50 वर्ष नि0 ग्राम ईरिकपाल स्कुलपारा जिला-बस्तर (छ0ग0)।
2.जितेन्द्र उर्फ तुलसीराम नाग पिता संपत नाग उम्र 29 साल नि0 पुनारा कोर्ट परिसर जगदलपुर जिला-बस्तर (छ0ग0)।
3.मनीराम नाग पिता स्व0 लुटीराम नाग उम्र 40 साल नि0 ग्राम ईरिकपाल ठोठापारा जिला-बस्तर (छ0ग0)।
4.विष्णु गागड़ा पिता पुरन सिंह गागडा उम्र 48 साल नि0 पनारापारा माता मंदिर के पीछे जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)।
5.वासुदेव गागड़ा पिता विष्णु गागडा उम्र 27 साल नि0 पनारापारा माता मंदिर के पीछे जगदलपुर, जिला-बस्तर (छ0ग0)।
6.मानसिंग गागडे पिता चैनसिंग गागड़े उम्र 29 साल नि0 ग्राम ईरिकपाल स्कुलपारा जिला-बस्तर (छ0ग0)।

दिनांक 14.06.2024 को गिरफ्तार आरोपी-
1.मोतीलाल गागड़े पिता विरेन्द्र गागड़े उम्र 36 वर्ष नि0 ग्राम ईरिकपाल स्कुलपारा जिला-बस्तर (छ0ग0)।
2.पंकज गागड़े पिता किशन कुमार गागड़े उम्र 19 साल नि0 ग्राम ईरिकपाल ठोठापारा जिला-बस्तर (छ0ग0)।
3.धरमसिंग गागड़े पिता चैनसिंग गागड़े उम्र 23 साल नि0 ग्राम ईरिकपाल स्कुलपारा जिला-बस्तर (छ0ग0)।
4.विरेन्द्र गागड़े पिता स्व0 टुरलु उम्र 60 साल नि0 ग्राम ईरिकपाल ठोठापारा जिला-बस्तर (छ0ग0)।
5.किशन कुमार नाग पिता मनीराम नाग उम्र 20 साल नि0 ग्राम ईरिकपाल ठोठापारा जिला-बस्तर (छ0ग0)।

  1. रतन गागडे पिता चैनसिंग गागड़े उम्र 27 साल नि0 ग्राम ईरिकपाल स्कुलपारा जिला-बस्तर (छ0ग0)।

–000–

विवरणः-
पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में ग्राम ईरिकपाल में दोहरी हत्या के वारदात को अंजाम देने वाले 12 आरोपियो में से 06 फरार आरोपियो को पकडने में बस्तर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 11 जुन 2024 ग्राम ईरिकपाल में जमीन विवाद व आपसी रंजिश के चलते गांव के ही 12 व्यक्ति आपस में मिलकर योजना बनाकर योगेश कश्यप और चंद्रशेखर कश्यप को खेत से जोताई व धान छिडक कर, वापस आते वक्त सभी लोग एक साथ मिलकर तीर-धनुष,फरसा,कुल्हाड़ी व डंडा लेकर योगेश कश्यप और चंद्रशेखर कश्यप पर जानलेवा प्राणघातक वार चोंट पहुंचाकर हत्या किये थे। जिस पर थाना कोतवाली जगदलपुर में दिनांक 11.06.2024 को सभी आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर, अनुसंधान में लिया गया है। दौरान अनुसंधान दौरान 06 आरोपियो का लगातार पता तलाश कर, दिनांक 12.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। मामले के अन्य 06 आरोपी फरार थे। जिसकी पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक, शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक योगेश देवांगन एवं नगर पुलिस अधीक्षक उदित पुष्कर,उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गितिका साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली सुरेश जांगड़े के नेतृत्व में अलग-अलग टीम गठित किया गया। टीम द्वारा शेष 06 फरार आरोपियो को अलग अलग ठिकानो से लगातार पता तलाश किया गया। पता तलाश दौरान आरोपियो को विभिन्न ठकानो से हिरासत में लेकर घटना के बारे में विस्तृत पुछताछ करने पर बताये कि दिनांक 11.06.2024 को चैनसिंह गागड़े, जितेन्द्र उर्फ तुलसीराम नाग, मनीराम नाग, विष्णु गागड़ा, वासुदेव गागड़ा, मानसिंग गागडे, मोतीलाल गागड़े, पंकज गागड़े, धरमसिंग गागड़े, विरेन्द्र गागड़े, किशन कुमार नाग, रतन गागड़े आपस मिलकर में इकट्ठा होकर प्लान बनाये और टंगिया,फरसा,तीर-धनुष व डंडा लेकर सभी खेत गये वहाॅ पर योगेश और चंद्रशेखर दोनो भागने का प्रयास कर रहे थे, तब योगेश को तीर मारकर पकडने पर उसका छोटा भाई चंद्रशेखर अपने मोबाईल से वीडियो बना था। तब दोनो भाई को हम सब मिलकर हत्या करने की नियत से दोनो के गर्दन पर प्राण घातक वार कर हत्या कर वहाॅ से योजना के अनुसार सभी अलग-अलग होकर अलग अलग जगहो में भाग जाना बताये है। सभी आरोपियो के द्वारा हत्या के मामले में स्वीकारोक्ति पश्चात् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:-
निरीक्षक- सुरेश जांगड़े, शिवानंद सिंह,
उप.निरी.- प्रमोद ठाकुर,अमित सिदार,लोकेश्वर नाग, भुवनेश्वर चंद्रवंशी
सहा.उप.निरी.- लंबोदर कश्यप, दिनेश उसेण्डी,पुरूषोत्तम नायडू, देवेन्द्र राय, विनायक सिंह ठाकुर
प्र.आर. – अनिल कन्नौजे,मनीष नेताम,चंदर मंडावी, देवचरण पेन्द्रो
आरक्षक- युवराज सिंह ठाकुर, रवि सरदार, भुपेन्द्र नेताम,संजय रजावत,केशव चंद्रा,थनेन्द्र सिन्हा,रोशन चैहान, नुकुल नुरेटी, रमेश पोर्ते व धनमती कश्यप,रीना अनंत।
सायबर सेल एवं जिला क्राईम टीम जगदलपुर।

—000—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *