दिवाली के शुभ अवसर पर DN Events के तरफ से आशा आश्रम पल्ली नाका, शिवानंद आश्रम एवं शांति कुंज वृद्धा आश्रम में 200 से अधिक बच्चों बच्चों एवं माताजी जी के साथ मिलकर दिवाली का पर्व हर्ष एवं उल्लास से मनाया गया साथ ही मिठाई, नमकीन,चॉकलेट एवं पटाखा वितरित किया गया |
इस अवसर पर संस्था के फाउंडर निहारिका मोदी जी ने बताया पिछले 1 वर्षो से इस तरह के कार्यक्रम लगातार बच्चों के बीच जाकर मनाया जा रहा है साथ हमारी ग्रुप की ओर आगे भी जो मदद हो सकता है यथा संभव जरूर किया जायेगा ओर आगे भी इसी प्रकार का आयोजन लगातार किया जायेगा इस शुभ अवसर पर आश्रम के कोऑर्डिनेटर अनिल देवांगन एवं स्वामी जी मौजूद थे |