Politics Social news

नारायणपुर: नई सरकार से जिलेवासी की उम्मीदे बड़ी,5 सौ में गैस सिलेंडर, EKYC अनिवार्य

इस योजना के बारे में जानिए

न्यूज़ बस्तर की नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में जनता की आस नए सरकार से बढ़ती नजर आ रही है. दरअसल, विधानसभ चुनाव से पहले बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था. इसके बाद कंपनियों ने ई केवाईसी प्रक्रिया शुरू कर दी है.

हालांकि कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें इस प्रक्रिया के बारे में पता भी नहीं है. नारायणपुर में ईकेवाईसी के लिए गैस कनेक्शनधारी को एजेंसी जाकर ईकेवाईसी की प्रक्रिया करने के लिए अंगूठे का निशान लगाना पड़ रहा है.

इसके अलावा ई केवाईसी के लिए गैस कार्ड और आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ने पर, जिनके नाम पर गैस कनेक्शन है, उन्हें ई केवाईसी कराकर अंगूठे का निशान लगाना पड़ रहा है. नारायणपुर जिले में इसके लिए गैस एजेंसियों के सामने उपभोक्ताओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है. उपभोक्ता लाइन लगाकर ई केवाईसी करा रहे हैं. इससे उन्हें फिलहाल परेशानी तो हो रही है लेकिन भविष्य में उन्हें इसका लाभ भी मिलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *