न्यूज़ बस्तर को आवाज़@नारायणपुर,14 जून 2023/ आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अबूझमाड़ में डीएमएफ मद से कराए जा रहे कार्यो मे बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं आज हमें ग्राम पंचायत कुरूसनार व ग्राम कोडोली (मरईपारा) में डीएमएफ से कराए गए काम का एक नमूना देखने को मिला जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र में किड्स प्ले का निर्माण की स्वीकृति 2022-23मे हुई है जिसकी लागत राशी 33.60-33.60लाख रूपये है ओर खेल सामाग्री मात्र तीन-तीन नग है आम आदमी पार्टी की टीम ने जब देखा तो भष्ट्राचार ही भष्ट्राचार नजर आई जिसपर आम आदमी पार्टी ने विधायक चंदन कश्यप के ऊपर आरोपो की झडी लगा दी और जिला प्रशासन जानबूझकर ओरछा ब्लॉक के आंगनबाड़ी भवनो व निर्माणो को भष्ट्राचार के भेंट चढ़ाने मे कोई कसर नही छोडी है।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने कहा की अबुझमांड के आंगनबाडीयो को संवारने व बच्चो के खेल समाग्री के नाम पर जनपद पंचायत ओरछा लाखो रूपये खर्च कर रही है पर धरातल पर विधायक के इशारे से बडे भष्ट्राचार को अंजाम दे रही है अबुझमांड मे खेल सामाग्री की सफ्लायई विधायक के चहेते लोग कर रहे है ओर जनपद पंचायत के अधिकारी आंखो मे पट्टी बांधकर विधायक के इशारे पर भुकतान भी कर रहे है
परमित दुग्गा ने कहा कि अबुझमांड के नाम पर DMFमद मे हुये बडे भष्ट्राचार की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिये नही तो आम आदमी पार्टी ब्लॉक कोहकामेटा विधायक कार्यालय घेराव करने बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन नारायणपुर की होगी।
न्यूज़ बस्तर की आवाज के लिए ब्यूरो चीफ सूरज सरकार की रिपोर्ट